लॉन्च हुई Bajaj Avenger 160 Street, एबीएस से है लैस

11/05/2019 - 11:48 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

बजाज ऑटो ने नई Bajaj Avenger 160 Street को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से भी लैस किया गया है। ये मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन - एबॉनी ब्लैक और स्पाइसी रेड में उपलब्ध होगी। Bajaj Avenger 160 Street ABS की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये है।

2019 बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नया बॉडी डेकल्स, सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लैक एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 'roadster' और 'cruiser' डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है। इस बाइक से आपको स्पोर्टी क्रूज़र एक्सपीरिएंस मिलेगा।

Bajaj Avenger 160 Street ABS के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, मोटरसाइकिल) नारायण सुंदररमण ने कहा, 'एक सेगमेंट लीडर के तौर पर बजाज ऑटो का मानना है कि कैटगरी के विस्तार में यकीन रखती है। इस बाइक में भी हमने कॉन्टेपोररी डिजाइन और स्टाइलिंग के साथ साथ क्लासिक रोडस्टर डिजाइन दिया है। ये बाइक एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है।'

Bajaj Avenger 160 Street Red
बजाज अवेंजर 160 स्ट्रीट को ABS से लैस किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस बाइक को नए 160.4 सीसी इंजन से लैस किया गया है जो 15 PS का पावर और 13.5Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। मोटरसाइकिल में 260mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगा है। वहीं, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 177mm और व्हीलबेस 1,480mm है।

बाइक के राइडिंग कंफर्ट को भी पहले से बेहतर किया गया है। बाइक की लंबाई 2,210mm, चौड़ाई 806mm और ऊंचाई 1,070mm और सैडल हाइट 730mm है। इसमें 17-इंच फ्रंट व्हील के साथ 90/90 सेक्शन टायर और 15-इंच रियर व्हील के साथ 130/90 ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी