4 जून को शुरू होगी MG Hector की प्री-बुकिंग, 16 फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है ये एसयूवी

31/05/2019 - 11:20 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

एमजी मोटर की भारत में पहली पेशकश MG Hector जून में लॉन्च होगी। 4 जून से इस नई एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कंपनी 4 जून को 12 बजे दोपहर से अपनी वेबसाइट mgmotor.co.in और 120 शोरूम के ज़रिए इस एसयूवी की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने सितंबर तक देशभर में 250 शोरूम खोलने का लक्ष्य रखा है। जल्द ही MG Hector को कंपनी के हालोल, गुजरात स्थित प्लांट से शोरूम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।Mg Hector 5

MG Hector का प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है। इस एसयूवी को कंपनी का हालोल, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने सालाना 18,000 MG Hector बेचने का टारगेट रखा है। अपने सेगमेंट में इसकी टक्कर जबरदस्त है लेकिन, कंपनी को इस नई एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं।Mg Hector 8

आपको बता दें कि MG Hector कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इस एसयूवी में 16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स दिए गए हैं। आइए, एक नज़र डालते हैं एमजी हेक्टर के फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स पर :-

16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स

- 360 डिग्री कैमरा व्यू
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (पांच पैंसेंजर के लिए)
- फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी फ्रंट एंड रियर फॉग लैंप
- 7-इंच कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
- रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट
- एंबिएंट लाइटिंग (8 कलर ऑप्शन के साथ)
- 10.4 इंजन एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कंप्रिहेंसिव कनेक्टिविटी सूट
- प्रीमियम साउंड सिस्टम (Infinity)
- पावर टेलगेट
- 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- हीटेड ORVM
- 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

इंजन स्पेसिफिकेशनMg Hector 10

MG Hector भारत में एक 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन (170 PS/350Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इस हाइब्रिड इंजन की मदद से फ्यूल इकोनॉमी में 12 फीसदी का सुधार होगा।

MG Hector का सीधा मुकाबला Jeep Compass और Tata Harrier से है। इस नई एसयूवी की अनुमानित कीमत 15-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।

MG Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी