Tata Tiago नए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से हुई लैस, जानें क्या है नया

27/05/2019 - 12:32 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Tata Tigor के बाद अब Tata Tiago को भी नए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस कर दिया गया है। इस कार में अब कुछ नए स्टैंर्डड सेफ्टी फीचर्स शामिल कर लिए गए हैं। कंपनी ने ऐसा 1 जुलाई, 2019 से लागू होने वाले AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए किया है।Tata Tiago

नए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

पढ़ें : Tata Buzzard फिर हुई स्पाई कैमरे में कैद, इसी साल होगी लॉन्च

Tata Tiago XE, XM, XT/XTA, XZ/XZA और XZ+ ग्रेड में उपलब्ध है। अब इस कार के सभी वेरिएंट को डुअल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स से लैस कर दिया गया है। वहीं, एबीएस, ईबीडी और सीएससी जैसे फीचर्स पहले से ही इस कार में मौजूद थे। फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम को नए सेफ्टी फीचर के तौर पर शामिल किया गया है। इन नए सेफ्टी फीचर्स के शामिल किए जाने के बाद कार की कीमत में करीब 13,000 रुपये का इज़ाफा हो गया है। अब Tata Tiago की शुरुआती कीमत 4.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। अपडेटेड फीचर्स और कीमत को कंपनी की वेबसाइट पर जल्द ही लिस्ट कर दिया जाएगा।

इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर सपोर्ट) एस एन बर्मन ने कहा, 'इन दिनों ग्राहक कार की सेफ्टी फीचर को लेकर बेहद गंभीर हैं। हमारी कोशिश है कि हम अपनी कारों को सेफ्टी फीचर्स से लैस करें। हम एक सेफ कार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

इंजन स्पेसिफिकेशनTata Tiago 1

Tata Tiago में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 86 PS का अधिकतम पावर और 114Nm का अधिकतम 114Nm का टॉर्क देता है। वहीं, कार का डीज़ल इंजन 71 PS का अधिकतम पावर और 140Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (पेट्रोल इंजन के साथ) का ऑप्शन उपलब्ध है।

पढ़ें : Tata Altroz टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जुलाई में हो सकती है लॉन्च

2020 तक कार के पेट्रोल इंजन को BS-VI नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड कर दिया जाएगा। लेकिन, डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Tata Tiago और Tata Tigor के NRG फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।

Tata की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी