Hyundai Elantra की फेसलिफ्ट एडिशन 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

26/09/2019 - 10:44 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

साल की शुरूआत में Venue और नई जेनरेशन की Grand i10 Nios को लॉन्च करने के बाद हुंडई अब अपनी एक और कार के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में उतारने के लिए तैयार है। अब Hyundai India फेस्टिव सीजन में Elantra के फेसलिफ्ट एडिशन (2019 Hyundai Elantra (facelift) को मार्केट में लॉन्च करेगी। .यह कार 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Hyundai Main Kv Home Page Tab 718x340 The New 2019

पहली बार नई Hyundai Elantra अगस्त 2018 में सामने आई थी और यह पहले से ही इंटरनेशनल लेवल पर सेल्स की जा रही है। डिजाइन अपडेट में नई कार को  एक कैस्केडिंग ग्रिल को स्पोर्ट करता है जो नए और शॉर्प फ्रंट बम्पर की कमी को पूरा करता है।

डिजाइन और फीचर

Hyundai Elantra 66 4525

नई कार को एलईडी हेडलैम्प और ट्रैंगल फॉग लैंप के अलावा, बोनट पर की गई नई डिजाइनिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कार स्टैंडर्ड के रूप में 16 इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी। बैक साइड में फिर से डिजाइन किए गए लैंप पर आकर्षक ग्राफिक्स जोड़े गए है।

यह भी पढ़ेः Hyundai Grand i10 Nios 1.0 लीटर N Line इंजन के साथ होगी लॉन्च?

इसके अलावा Hyundai Elantra का नया डिज़ाइन किया गया रियर बम्पर रिवर्स लाइट्स और नम्बर प्लेट को जोड़ रहा है। हालांकि इंटारियर ELANTRA के पुराने मॉडल से अलग नहीं है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Hyundai Elantra Rear A501

2019 Hyundai Elantra को भारत में केवल पेट्रोल मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में कम मांग के कारण डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया जाएगा। नया मॉडल इस प्रकार पूर्व-फेसलिफ्ट मॉडल में केवल 2.0L पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः केवल पेट्रोल वेरिएंट में Hyundai Elantra facelift होगी लॉन्च, जानें डिटेल

कार पेट्रोल इंजन 6,200RPM पर 152PS और 4,00RPM पर 19.6 किलोग्राम (192.21NM) KE टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक होंगे। नई 2019 Hyundai Elantra (फेसलिफ्ट) की भारत में प्राइस INR 14-15 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।

Hyundai Elantra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी