2019 Land Rover Discovery Sport Vs 2015 Land Rover Discovery Sport - जानें क्या है फर्क

24/05/2019 - 12:04 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Land Rover Discovery Sport को 2014 में लॉन्च हुई Land Rover Freelander 2 के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब 2019 Land Rover Discovery Sport ने दस्तक दे दी है। आइए, जानते हैं कि इन दोनों एसयूवी के 2015 की तुलना में 2019 मॉडल में क्या बड़े बदलाव किए गए हैं।

2019 Land Rover Discovery Sport में कई बोल्ड अपडेट्स किए गए हैं। इसमें डिस्कवरी फैमिली की एसयूवी के सारे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम नज़र आता है। साथ ही केबिन को भी प्लश-प्रीमियम और फीचर पैक्ड बनाया गया है। इसमें एक लग्ज़री सी-एसयूवी वाली सारी खूबियां हैं।

एक्सटीरियरLand Rover Discovery Sport 1

एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के फेसलिफ्ट में कई बदलाव नज़र आएंगे। फ्रंट में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं। यहां फुल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं। इसके अलावा नया रेडिएटर ग्रिल, नया लोअर इनटेक और बंपर में बदलाव किए गए हैं। फॉग लैंप पहले की तुलना में ज्यादा स्लिम हो गया है। एसयूवी के रियर में भी बंपर, एलईडी टेल लैंप में बदलाव किए गए हैं।

इंटीरियर

नए मॉडल में नया डैशबोर्ड और नया स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इसके अलावा सेंटर कंसोल में भी बदलाव किए गए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में नया केबिन ज्यादा प्रीमियम और अपमार्केट नज़र आता है। यहां, 10.25 इंच का टच प्रो एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और 4जी वाई-फाई हॉटस्पॉट से लैस है।

पढ़ें : Range Rover Sport 2.0-पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 86.71 लाख रुपये से शुरू

इसके अलावा 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू, स्मार्ट रियर व्यू मिरर, रियर कैमरा और फ्रंट सीट मसाज फंक्शन जैसे फीचर इस कार को और भी प्रीमियम बना रहे हैं।Land Rover Discovery Sport 2

2019 Land Rover Discovery Sport की बॉडी 13 फीसदी ज्यादा कंफर्टेबल और सेफ है। इस एसयूवी को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो पिछले मॉडल में उपलब्ध नहीं था। ये माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 17 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के नीचे आने पर 140Nm का टॉर्क देता है। इस एसयूवी में ZF9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगाया गया है जो पहले से 2 फीसदी अच्छा फ्यूल इकोनॉमी देता है। नए मॉडल में टेरेन रिस्पॉन्स 2 फीचर भी दिया गया है।Land Rover Discovery Sport 3

इंजन स्पेसिफिकेशन

  • D150 FWD MT - 2.0L डीज़ल इंजन (150 PS/380 Nm), 6-स्पीड मैनुअल, फ्रंट-व्हील ड्राइव
  • D150 AWD AT MHEV - 2.0L डीज़ल इंजन (150 PS/380 Nm) 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 8-स्पीड ऑटोमेटिक
  • D180 AWD AT MHEV - 2.0L डीज़ल इंजन (180 PS/430 Nm), 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 8-स्पीड ऑटोमेटिक
  • D240 AWD AT MHEV - 2.0L डीज़ल इंजन (240 PS/500 Nm), 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 8-स्पीड ऑटोमेटिक
  • P200 AWD AT MHEV - 2.0L पेट्रोल इंजन (200 PS/320 Nm), 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 8-स्पीड ऑटोमेटिक
  • P250 AWD AT MHEV - 2.0L पेट्रोल इंजन (249 PS/320 Nm), 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 8-स्पीड ऑटोमेटिक

Land Rover की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें