2019 Suzuki Gixxer 155 लॉन्च हुई, कीमत 1 लाख रुपये

12/07/2019 - 15:51 | ,  ,  ,   | Suvasit

सुजुकी मोटरसाइकिल ने 2019 Suzuki Gixxer 155 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,00,212 रुपये रखी गई है। इस बाइक की स्पाई तस्वीरें लंबे समय से इंटरनेट पर देखी जा रही थीं।2019 Suzuki Gixxer Black

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 Suzuki Gixxer 155 में 155 सीसी, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस इंजन को फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 14.8 PS का अधिकतम पावर और 14Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस इंजन के साथ 6 सेंसर्स लगाए गए हैं। इसमें ऑक्सिजन सेंसर, इनटेक एयर प्रेशर सेंसर, थ्रॉटल पोजिशन सेंसर, इंजन टेम्परेचर सेंसर और क्रैंकशैफ्ट सेंसर शामिल है।

इसके अलावा बाइक को नए एलईडी हेडलैंप, नए एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन से भी लैस किया गया है। बाइक Gixxer SF150 से प्रेरित डिजाइन लाइन पर आधारित है। एग्जहॉस्ट मफलर पर नया क्रोम टिप दिया गया है। साथ ही स्प्लिट सीट इसे एक स्पोर्टी कैरेक्टर दे रहा है। ये बाइक ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

2019 Suzuki Gixxer Blue

बाइक में स्टैंडर्ड रियर डिस्क फीचर दिया गया है। बाइक की वेट अब 4 किलोग्राम बढ़कर 140 किलोग्राम हो गया है। फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर की है और ग्राउंड क्लियरेंस 160mm का है। सीट हाइट को 5mm कम कर 795mm कर दिया गया है। बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है।

2019 Suzuki Gixxer 155 की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में करीब 11,822 रुपये ज्यादा है। 2019 Suzuki Gixxer 155 का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Yamaha FZ-S FI और Bajaj Pulsar NS160 से होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक नई Suzuki Intruder बाइक रेंज का डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान होगा। हालांकि, इस बाइक के अपडेटेड मॉडल के लॉन्च के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये एक क्वार्टर-लीटर वेरिएंट बाइक है जिसमें BS-VI इंजन लगाया जाएगा। Suzuki Gixxer SF 155 और Gixxer SF 250 के बाद इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की कई बार स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। Gixxer रेंज की दोनों बाइक को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

Suzuki Gixxer 155 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी