Tata Tiago NRG का एएमटी वर्जन लॉन्च, कीमत 6.15 लाख रुपये

28/05/2019 - 14:46 | ,  ,  ,   | Suvasit

टाटा मोटर्स ने Tata Tiago NRG के एएमटी वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Tata Tiago NRG AMT की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपये रखी गई है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Tata Tiago NRG के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन को बाज़ार में उतारा था।Tata Tiago Nrg

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Tiago NRG AMT में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 85 PS का अधिकतम पावर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये है। मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत में 45,000 रुपये का फर्क है।

फीचर्स

Tata Tiago NRG के एएमटी वर्जन में ऑटो-फोल्ड विंग मिरर, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), 14-इंच स्टील व्हील, कॉन्ट्रस्ट स्टिच फैब्रिक अपहोलस्ट्री, पावर असिस्टेड और एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग और 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Tata Tiago Nrg Rear

बोल्ड लुक देने के लिए इस कार में अतिरिक्त बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल, फॉक्स स्किड प्लेट और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। टाटा टियागो एनआरजी 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। ये इंजन 70 PS का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मार्च 2020 में डीज़ल इंजन वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा।

Tata Tiago की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी