2020 Mahindra Scorpio के इंटीरियर की तस्वीर पहली बार नज़र आई, जानें खूबियां

06/06/2019 - 10:41 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

इन दिनों Mahindra Scorpio के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इस एसयूवी को Z101 कोडनेम दिया गया है। बीते कुछ दिनों में इस एसयूवी के कई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन, हाल ही में इसके इंटीरियर की तस्वीर पहली बार नज़र आई है।

नया इंटीरियर

2020 Mahindra Scorpio में नया डैशबोर्ड लगाया गया है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबा और चौड़ा नज़र आ रहा है। सेंट्रल एयर वेंट्स को रिप्लेस कर के हॉरिजॉन्टल एयर वेंट्स कर दिया गया है। साथ ही इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है।

2020 Mahindra Scorpio Render Iab

ये अभी तक आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं हो पाया है कि 2020 Mahindra Scorpio मौजूदा मॉडल के अपग्रेडेड लैडर-फ्रेम चैसि पर तैयार की जाएगी या इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। लेकिन, खबरों के मुताबिक कंपनी इसे Marazzo के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। इस प्लेटफॉर्म को महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (MNATC) ने तैयार किया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल का डिजाइन मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगा।2020 Mahindra Scorpio Spy Interior

पढ़ें : स्पाई तस्वीर में नज़र आया 2020 Mahindra Scorpio का फ्रंट एंड, जानें अन्य खासियत

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Mahindra Scorpio में नया BS-VI 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। ये इंजन 160 PS का अधिकतम पावर देगा। ये इंजन मौजूदा 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन से करीब 80 किलोग्राम हल्का होगा। नए मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

Mahindra Scorpio के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10-11 लाख रुपये होगी।

[स्पाई फोटो क्रेडिट: Autocar India]

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी