2020 Renault Duster के इंटीरियर और एक्सटीरियर की तस्वीरें लीक

11/06/2019 - 11:16 | ,  ,  ,   | Suvasit

रेनो इंडिया बीते कुछ महीनों से नई Renault Duster की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में ली गई कुछ स्पाई तस्वीरों में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा हुआ है। इससे इस एसयूवी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। 2020 Renault Duster

बड़े बदलाव

2020 Renault Duster में नया स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है जिसमें फॉक्स अल्युमीनियम एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसी स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल जल्द लॉन्च होने वाली Renault Triber में भी किया जाएगा। इसके अलावा नई कार में क्रूज़ कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है।

डैशबोर्ड ले-आउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, फॉक्स अल्युमीनियम ट्रिम, क्रोम और पियानो ब्लैक फिनिश की बदौलत नया डैशबोर्ड पुराने के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और अपमार्केट लग रहा है। इंस्ट्रूमेंट पैनल में भी कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। नई Renault Duster में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा है।

पढ़ें : Renault Triber की टेस्टिंग जारी, लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में

2020 Renault Duster का एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो यहां नया ग्रिल, नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया रूफ रेल, नई एलॉय व्हील और टेल गेट पर प्लास्टिंग क्लैडिंग नज़र आ रहा है। ये एसयूवी जल्द लॉन्च होने वाले सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।2020 Renault Duster 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

खबरों के मुताबिक 2020 Renault Duster में BS-VI 110 PS, 1.5-लीटर K9K डीज़ल इंजन और BS-VI 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसके डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट से लैस किया जाएगा।

[सोर्स - Throttle-Blips]

Renault की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी