Maruti Suzuki WagonR 1.2-लीटर भी हुई BS-VI इंजन से अपग्रेड

15/06/2019 - 10:47 | ,  ,  ,   | Suvasit

Maruti Suzuki WagonR के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी BS-VI इंजन से अपग्रेड कर दिया गया है। BS-VI इंजन वाली Maruti Suzuki WagonR 1.2- लीटर की एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी वैगन आर को भारत में काफी पसंद किया जाता है।

सस्ता हुआ 1.0-लीटर वेरिएंट

कंपनी ने BS-IV इंजन वाली Maruti Suzuki WagonR 1.0-लीटर वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है। अब इस वेरिएंट की कीमत 4.34 लाख रुपये से लेकर 5.33 लाख रुपये के बीच हो गई है। नई कीमतें 14 जून से लागू हो गई हैं।

Maruti Suzuki WagonR कंपनी की सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर कार है। ये कार पिछले 20 साल से बाज़ार में मौजूद है और इसका नाम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शुमार है। इसकी कम कीमत और दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत इसने बाज़ार में अपनी अलग पहचान बनाई है।

पढ़ें : Maruti Suzuki Swift को मिला BS-VI पेट्रोल इंजन और सेफ्टी अपग्रेड

Maruti Suzuki WagonR के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस कार को कंपनी के 5th जेनेरेशन HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Wagon R Front
इस कार के न्यू-जेनेरेशन को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki WagonR के 1.0-लीटर वेरिएंट को BS-IV K10B, 3-सिलिंडर इंजन से लैस किया गया है। ये इंजन 67.98 PS का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटेड और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।इसके अलावा ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। कार के 1.0-लीटर वेरिएंट को सीएनजी से लैस किया गया है। सीएनजी के साथ ये इंजन 59.14 PS का पावर और 78Nm का टॉर्क देता है।

इसके अलावा ये कार 1.2-लीटर K12M, 4-सिलिंडर इंजन के साथ भी उपलब्ध है। ये इंजन 82.94 PS का पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को भी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Maruti Suzuki Wagon R Interior
वैगन आर के नए मॉडल में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे।

माइलेज

कंपनी के दावों के मुताबिक कार में लगा 1.0-लीटर वेरिएंट 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.2-लीटर इंजन 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। वहीं, सीएनजी के साथ ये कार 33.54 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है।

फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR को स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफो सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

Maruti Suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी