Maruti Suzuki Ertiga Cross - कुछ ऐसी नज़र आएगी ये क्रॉसओवर कार

19/06/2019 - 15:07 | ,  ,  ,   | Suvasit

स्पाई शॉट्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक IAB डिजाइन मास्टर शोएब कलानिया ने नई Maruti Suzuki Ertiga Cross का रेंडर इमेज तैयार किया है। कंपनी Maruti Suzuki Ertiga Cross को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी।Maruti Suzuki Ertiga Cros Render

मारुति सुजुकी ने पिछले साल नवंबर में Maruti Suzuki Ertiga के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। अपने सेगमेंट में ये कार अच्छा परफॉर्म कर रही है। अब कंपनी इस कार के प्रीमियम और वर्जन को उतारने जा रही है जिसे मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रॉस नाम दिया गया है।

Maruti Suzuki Ertiga Cross ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट होगा। इसके डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, ये एक क्रॉसओर वेरिएंट है जिसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, यूनिक डिजाइन हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया जाएगा। फ्रंट ग्रिल को में क्रोम बार लगा होगा। इसके अलावा लोअर ग्रिल और एयर इनटेक में भी क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा।

पढ़ें : Maruti Suzuki Ertiga Cross आई नज़र, स्पाई तस्वीर लीक

कार की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो यहां मशीन-फिनिश एलॉय व्हील, शार्प और एजी शोल्डर लाइन, रूफ रेल, हाई ग्राउंड क्लियरेंस और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग जैसे फीचर्स होंगे। कार के रियर में भी नई टेल लाइट और नया बंपर लगाया जाएगा। इस क्रॉसओवर कार की केबिन ऑल-ब्लैक होगी।

Maruti Suzuki Ertiga Zxi
Maruti Ertiga के स्टैंडर्ड मॉडल की बिक्री कंपनी के 'Arena' शोरूम के ज़रिए की जाती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Ertiga का मौजूदा मॉडल दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें से एक BS-IV स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 104.6 PS का पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा ये कार DDiS 225 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। हालांकि, कार के डीज़ल इंजन वेरिएंट की बिक्री मार्च 2020 के पहले बंद कर दी जाएगी।

Maruti Suzuki Ertiga Cross की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए होगी। जबकि रेग्युलर मॉडल की बिक्री कंपनी के Arena डीलरशिप के ज़रिए होती है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी