Royal Enfield की ये 5 बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें खूबियां

26/07/2019 - 19:03 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Royal Enfield एक ऐसा मोटरसाइकिल ब्रांड है जिसका इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना है। ये ब्रांड ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी काफी मशहूर हो चुका है। इस ब्रांड की शुरुआत साल 1891 में हुई थी। शुरुआत में ये कंपनी साइकिल बनाती थी। लेकिन, देखते ही देखते ये मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड बन गई।

कंपनी ने अपना पहला मोटराइज्ड व्हीकल साल 1898 में उतारा था। वहीं, कंपनी ने अपनी पहली मोटरसाइकिल 1901 में लॉन्च की थी। भारत में ये कंपनी पहली बार साल 1949 में आई थी।इंडियन आर्मी Royal Enfield Bullet के परफॉर्मेंस से काफी खुश हुई और आर्मी ने इस बाइक को अपनाया। 

 पढ़ें : ग्रामीण इलाकों में 350 स्टूडियो आउटलेट खोलेगी Royal Enfield

आज ये ब्रांड हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है। इस फैन फॉलोइंग की बदौलत साल 2010 में ये बाइक की बिक्री 50,000 यूनिट सालाना से बढ़कर 2018-19 में 8.20 लाख यूनिट सालाना हो गई है।

आइए, एक नज़र डालते हैं कि Royal Enfield की जल्द लॉन्च होने वाली 5 बाइक्स और उनकी खूबियों पर।

2020 Royal Enfield Classic 350 / Classic 500Royal Enfield Classic Bs Vi

Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होने वाला है। अब इन दोनों बाइक्स में BS-VI इंजन लगा होगा। कार्ब्युरेटेड फ्यूल सप्लाई सिस्टम की जगह बाइक को फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम से लैस किया जाएगा। Royal Enfield Classic 350 के मौजूदा मॉडल में 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, इंजन लगा है जो 19.8 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

हालांकि, नए इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बाइक के नए मॉडल की कुछ स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। इन स्पाई तस्वीरों के मुताबिक दोनों ही बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगाया गया है।टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है। बाइक की सीट्स में भी बदलाव किए गए हैं।

2020 Enfield Classic 500 के इंजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 499 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देता है।

2020 Royal Enfield Thunderbird XRoyal Enfield Thunderbird X

 2020 Royal Enfield Thunderbird भी इस लिस्ट में शामिल है। ये एक क्रूजिंग मोटरसाइकिल है जिसे पहली बार साल 2002  में लॉन्च किया था। 2009 में कंपनी ने इस बाइक के एवीएल इंजन को बदलकर यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन लगाया था। फरवरी 2018 में स्ट्रीट फेंडली Thunderbird X को लॉन्च किया गया था।

Royal Enfield Thunderbird X की इन दिनों टेस्टिंग चल रही है। इस बाइक में भी BS-VI इंजन लगाया जाएगा। इसके अलावा इसमें TBX बैजिंग की जाएगी। इसके डिजाइन में भी कई बदलाव नज़र आएंगे।

2020 Royal Enfield Bullet 350 / Bullet 500Royal Enfield Bullet

भारत में ये बाइक किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये कंपनी की सबसे पुरानी बाइक है। इस बाइक को भी BS-VI इंजन से लैस किया जाएगा।साथ ही बाइक में रियर डिस्क ब्रेक भी लगाया जाएगा। नई बाइक मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। 

Royal Enfield MeteorRoyal Enfield Kx Concept

Royal Enfield KX Concept Bobber को 2018 EICMA में शोकेस किया गया था। यूरोपियन मार्केट में इस बाइक को Royal Enfield Meteor के नाम से उतारा जाएगा। इस दमदार बाइक में 838 सीसी, वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो करीब 90 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक की चैसि को एडवांस तरीके से तैयार किया जा रहा है। बाइक में राइड-बाय-वायर सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस बाइक को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Himalayan 650Royal Enfield Himalayan 650 Render

इस लिस्ट में अगला नाम Royal Enfield Himalayan 650 का है। ये कंपनी की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल है। बाइक के मौजूदा मॉडल में 411 सीसी, ऑयल-कूल्ड, इंजन लगा है जो 24.5 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देता है।

Royal Enfield Himalayan 650 में वही इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक में करती है। ये एक 648 सीसी, पैरालल ट्विन इंजन होगा जो 47 बीएचपी का पावर और 52 Nm का टॉर्क देगा। ये कंपनी की पहला इंजन है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक में स्विचेबल एबीएस का फीचर भी दिया जाएगा।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें