ग्रामीण इलाकों में 350 स्टूडियो आउटलेट खोलेगी Royal Enfield

12/06/2019 - 10:24 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Royal Enfield ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिशों में जुटी हुई है। कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स भी ऐेसे मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। LiveMint में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही ग्रामीण इलाकों में 350 स्टूडियो आउटलेट खोलेगी।Royal Enfield Continental Gt 650

आयशर मोटर्स के चीफ फायनेंशियल ऑफिसर ललित मलिक ने कहा, ‘इन स्टूडियो को ग्रामीण इलाकों में खोला जाएगा। ये एक छोटा आउटलेट होगा जहां 225 स्कवायर फीट का रिटेल स्पेस और 275 स्कवायर फीट का वर्कशॉप एरिया होगा। ये स्टूडियो हर महीने 15-20 बाइक बेचने का टारगेट रखेंगी। इन आउलेट्स के ज़रिए हमें घरेलू मार्केट पर पकड़ बनाने में मदद मिलगी।’

बीते साल नवंबर में Jawa Motorcycle के लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 6 महीने से बिक्री में हो रही गिरावट को देखते हुए कंपनी ने अपनी योजनाओं में बदलाव किए हैं। अप्रैल 2018 के मुकाबले इस साल अप्रैल की बिक्री में करीब 17 फीसदी का गिरावट दर्ज किया गया है।Royal Enfield Continental Gt 650

दूसरी तरफ, एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी ने अच्छा कारोबार किया है। Royal Enfield 650 बाइक की बदौलत कंपनी के एक्सपोर्ट में उछाल देखने को मिला है। अप्रैल 2019 में 139.87 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, यूएसए और यूके में भी होती है।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी