TVS Ntorq 125 नए मैट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च

25/06/2019 - 14:16 | ,  ,  ,   | Suvasit

TVS Ntorq 125 के नए मैट सिल्वर कलर ऑप्शन को बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। वित्त-वर्ष 2018-19 में इस स्कूटर ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं। इसी खास मौके पर कंपनी ने इस स्कूटर के नए कलर ऑप्शन को बाज़ार में उतारा है। इस स्कूटर के सभी वेरिएंट्स में 'Scooter of the Year' का एंबलेम भी लगाया गया है।

स्कूटर का नया मैट सिल्वर कलर ऑप्शन डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। TVS Ntorq 125 इसके अलावा मैट येलो, मैट व्हाइट, मैट रेड, मेटैलिक ब्लू, मेटैलिक ग्रे और मेटैलिक रेड कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

Tvs Ntorq 125 Matte Silver

TVS Ntorq 125 को फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर को अब तक 9 ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अवॉर्ड मिल चुके हैं। इस स्कूटर के 1 लाख यूनिट एक साल के भीतर बिक चुके हैं। मई में कंपनी ने इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को लॉन्च किया था। स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपये है।

पढ़ें : भारत में बंद हुई TVS Jupiter Grande की बिक्री

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में 130mm रियर और फ्रंट ड्रम ब्रेक लगाया गया है। वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट में 220mm फ्रंट डिस्क ब्रेक लगा है। TVS Ntorq 125 में 124.79 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, 3-वॉल्व इंजन लगा है जो 9.4PS का अधिकतम पावर और 10.5Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे है। सेफ्टी के लिए स्कूटर को CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस किया गया है।

Tvs Ntorq 125 Matte Silver 2

इस स्कूटर को SmartXonnect टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है जिसे स्मार्टफोन के ज़रिए कनेक्ट किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी में ग्राहकों को नेविगेशन असिस्ट, फोन सिग्नल स्ट्रेंथ, फोन बैटरी स्ट्रेंथ, लास्ट पार्क्ड लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, ऑटो रिप्लाई एसएमएस इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Ntorq 125 की टक्कर Honda Grazia, Aprilia SR 125 और Hero Maestro Edge 125 से है।

TVS की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी