2019 Bajaj Dominar 400 की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान

30/07/2019 - 11:28 | ,  ,  ,   | Suvasit

बजाज ऑटो की फ्लैगशिप बाइक 2019 Bajaj Dominar 400 की कीमतों में एक बार फिर इज़ाफा किया गया है। इस बाइक को अप्रैल में अपडेट के साथ उतारा गया था और तब से ये दूसरी बार है जब बाइक की कीमतें बढ़ाई गईं हैं। इज़ाफे के बाद अब इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,80,001 रुपये हो गई है।

2019 Bajaj Dominar 400 2

इस इज़ाफे के पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,74,125 रुपये थी। इसके साथ ही बाइक की ऑन-रोड कीमतों में भी बदलाव होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट को नई कीमतों से अपडेट कर दिया है। जल्द ही बाइक के नए ग्लॉसी रेड कलर ऑप्शन को भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, ये बाइक दो कलर ऑप्शन - ऑरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक में उपलब्ध है।

पढ़ें :- महंगी हुई Bajaj Pulsar 150 रेंज, जानें नई कीमत

जून की बिक्री पर नज़र डालें तो 2019 Bajaj Dominar 400 की बिक्री में करीब 60 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। आइए, एक नज़र डालते हैं इस बाइक की पिछले 6 महीनों की बिक्री पर :-

महीना 2019 2018 %
जनवरी 64 2,072 -97%
फरवरी 329 1,982 -83%
मार्च 350 1,561 -78%
अप्रैल 1,346 1,373 -2%
मई 1,888 1,191 59%
जून 2,044 1,277 60%

इंजन स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि हाल ही में 2019 Bajaj Dominar 400 को अपग्रेड किया गया था। अब ये बाइक पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है। इस बाइक में 373.3 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन लगा है। ये इंजन 40 PS का अधिकतम पावर और 35Nm का टॉर्क देता है। बाइक का पिछला मॉडल 35PS का अधिकतम पावर देता था।

2019 Bajaj Dominar 400 4

बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, रेडियली माउंटेड फ्रंट कैलिपर, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्विन बैरल एग्जहॉस्ट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक के मिरर डिजाइन को अपडेट किया गया है। 2019 Bajaj Dominar 400 का मुकाबला BMW G 310 R और हाल ही में लॉन्च हुई CFMoto 300NK से है।

बजाज ऑटो जल्द ही अपनी मशहूर बाइक 2019 Bajaj Dominar 400 को नए ग्लॉसी रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल, इस कलर ऑप्शन की बिक्री एक्सपोर्ट मार्केट में की जा रही थी। लेकिन, अब इसे भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी