Hyundai Konda इलेक्ट्रिक कार 452 किलोमीटर का रेंज देगी, ARAI ने किया कंफर्म

09/07/2019 - 11:38 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Hyundai ने भारत में लॉन्च होने वाली अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona से पर्दा हटा दिया है। नई जानकारी के मुताबिक ARAI ने इस कार की रेंज का खुलासा कर दिया है। ARAI के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कार 452 किलोमीटर का रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9 जुलाई को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai Kona

Hyundai Kona बेसिक वर्जन और लॉन्ग-रेंज वर्जन को लॉन्च करेगी। अभी तक की खबर के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी के बेसिक रेंज को भारत में लॉन्च करेगी ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके। लेकिन, ARAI के आंकड़ों के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके लॉन्ग रेंज वर्जन को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai Kona का बेसिक वर्जन 254 किलोमीटर की रेंज देता है।

स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी के बेसिक रेंज में 39.2 kWh Lithium-ion पोलिमर बैटरी के साथ एक 136 PS/ 395Nm का पावर जेनेरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। वहीं, इसके लॉन्च रेंज वर्जन में 64 kWh Lithium-ion पोलिमर बैटरी के साथ एक 204 PS/395Nm का पावर जेनेरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इस कार को स्टैंडर्ड AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस कार को फुल चार्ज होने में 6 से 10 घंटे तक का समय लग सकता है। वहीं, 64 kWh बैटरी को चार्ज करने में 9 घंटे 35 मिनट तक का समय लग सकता है। 100 kW के DC क्विक चार्जर के ज़रिए इसे 54 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Hyundai Kona 2

Hyundai Kona में ट्विन-हेडलाइट सेटअप, 17-इंच एलॉय व्हील, टू-टियर रियर लाइट्स लगा होगा। इसके अलावा इस एसयूवी 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, Krell प्रीमियम साउंड सिस्टम, हीटेड/वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 7-इंच ड्राइवर सीट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Hyundai Kona Rear 2

Hyundai Kona को कंपनी के Ulsan प्लांट में तैयार किया जाता है। भारत में इस कार को सीकेडी रूट के ज़रिए लाया जाएगा। भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी