Bajaj ऑटो ने कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए, देखें नई कीमत की पूरी लिस्ट

31/07/2019 - 10:22 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Bajaj ऑटो ने भारतीय बाज़ार में उपलब्ध अपनी कई मोटरसाइकिल की कीमतों में इज़ाफा किया है। इस लिस्ट में Pulsar 150 रेंज, Pulsar 180F और 2019 Dominar 400 भी शामिल है।

Bajaj Pulsar 150 Neon

 Bajaj - नई कीमत की पूरी लिस्ट :-

मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में अंतर
Pulsar 150 Neon 71200 रुपये 68,250 रुपये 2950 रुपये
Pulsar 150 Classic 84,960 रुपये 84461 रुपये 499 रुपये
Pulsar 150 Twin Disc 88838 रुपये 88339 रुपये 499 रुपये
Pulsar 180F 95,290 रुपये 94,278 रुपये 1,012 रुपये
Pulsar 220F 1,07,027 रुपये 1,06,528 रुपये 499 रुपये
Pulsar NS160 Single Disc 82,624 रुपये NA NA
Pulsar NS160 Twin Disc 93094 रुपये 92,595 रुपये 499 रुपये
Pulsar NS200 1,13,056 रुपये 1,12,557 रुपये 499 रुपये
Pulsar RS200 1,40,237 रुपये 1,39,635 रुपये 602 रुपये
Avenger 220 Cruise 1,03,891 रुपये 1,03,891 रुपये NA
Avenger 220 Street 1,03,891 रुपये 1,03,891 रुपये NA
Platina 100 (KS) 40896 रुपये 40,749 रुपये 147 रुपये
Platina 100 (ES) 48429 रुपये 47,405 रुपये 1,024 रुपये
Platina 110 50899 रुपये 50,752 रुपये 147 रुपये
Platina 110 H Gear (Drum) 53875 रुपये 53,376 रुपये 499 रुपये
Platina 110 H Gear (Disc) 56,371 रुपये 55373 रुपये 998 रुपये
Discover 110 53811 रुपये NA NA
Discover 125 (Drum) 58752 रुपये 58,253 रुपये 499 रुपये
Discover 125 (Disc) 62,253 रुपये 61,754 रुपये 499 रुपये
Dominar 400 1,80,001 रुपये 1,74,125 रुपये 5,876 रुपये
V15 Power Up 66739 रुपये 65,626 रुपये 1,113 रुपये

Bajaj Dominar 400 और Bajaj Pulsar 150 Neon की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। वहीं, Bajaj Avenger 200 Cruise और Street 220 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनुपट कॉस्ट बढ़ जाने की वजह से कंपनी ने कीमत वृद्धि का ऐलान किया है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने भी कीमतों में 1 फीसदी इज़ाफे का ऐलान किया है।

2019 Bajaj Dominar 400

जल्द लॉन्च होगी Bajaj Pulsar 125

खबर है कि कंपनी इसी साल अगस्त महीने के अंत तक Bajaj Pulsar 125 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को त्योहारों के सीज़न में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस बाइक में सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.68 PS का अधिकतम पावर और 12Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Bajaj Pulsar 125 को कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क इत्यादि से लैस किया जा सकता है।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी