Ducati Diavel 1260 9 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

20/07/2019 - 11:13 | ,  ,  ,   | Suvasit

Ducati Diavel 1260 9 अगस्त को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। इस बाइक में कई मेकैनिकल और विजुअल अपग्रेड किए गए हैं। इस बाइक को CKD रूट के ज़रिए थाईलैंड से भारत लाया जाएगा।

Ducati Diavel 1260 4

Ducati Diavel 1260 दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और एस में उपलब्ध होगी। बाइक के एस वेरिएंट में प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। इस वेरिएंट में ब्रेम्बो M50 कैलिपर्स, डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन इवो और डुकाटी मल्टी-मीडिया सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

पढ़ें : Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक के दोनों वेरिएंट्स में एक जैसा ही इंजन लगा होगा। बाइक में 1,262 सीसी डुकाटी टेस्टाट्रेटा डीवीटी, एल-ट्विन सिलिंडर, 8-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। ये इंजन 159 hp का अधिकतम पावर और 129Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में तीन राइडिंग मोड - स्पोर्ट, टुरिंग और अर्बन दिए गए हैं।

Ducati Diavel 1260 5

कंपनी ने Ducati Diavel 1260 के चैसि को भी अपग्रेड किया है। बाइक में 17-इंच के टायर लगे होंगे। बाइक में 6-एक्सिस Bosch इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक राइड एड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल इवो, डुकाटी पावर लॉन्च, 3.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और बैकलिट हैंडलबार स्विचेज़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Diavel 1260 का स्टैंडर्ड वेरिएंट की भारत में अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये आसपास बताई जा रही है। वहीं, इसके एस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस बाइक को भारतीय बाज़ार में सीबीयू रूट के ज़रिए थाईलैंड से लाया जाएगा।

Ducati Diavel 1260 3

हाल ही में Ducati Multistrada 1260 Enduro को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। बाइक के Ducati Red की कीमत 19.99 लाख रुपये और Sand की कीमत 20.23 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Ducati Multistrada 1260 की कीमत 17.80 लाख रुपये है।

Ducati Diavel 1260 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी