Hero Maestro Edge 125 महंगी हुई, जानें नई कीमत

20/07/2019 - 10:50 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Maestro Edge 125 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी थी कि आने वाले दिनों में हीरो के हर प्रोडक्ट की एक्स-शोरूम कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। Hero Maestro Edge 125 की कीमत में 500 रुपये का इज़ाफा हुआ और अब इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,000 रुपये हो गई है। वहीं, इसके फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63,200 रुपये हो गई है।

Hero Maestro Edge 125 Launch 6

फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस Hero Maestro Edge 125 को 13 मई को लॉन्च किया गया था। ये स्कूटर कार्ब्युरेटेड इंजन के साथ भी उपलब्ध है। इसी कार्ब्युरेटेड इंजन का इस्तेमाल Hero Destini 125 में भी किया जाता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hero Maestro Edge 125 में 124.6 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। कार्ब्युरेटर वाला इंजन 8.7 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 9.1 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है।

ये स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्कूटर का फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट पैंथर ब्लैक, पर्ल फेडलेस व्हाइट में उपलब्ध है। वहीं, कार्ब्युरेटेड वेरिएंट मैट वर्नियर ग्रे, मैट ब्राउन, मैट रेड और मैट ब्लू शेड में उपलब्ध है। स्कूटर को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसके फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट के फुटबोर्ड को यूनिक पेंट स्कीम दिया है।

Hero Maestro Edge 125 Launch 4

स्कूटर के फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, कार्ब्युरेटेड वेरिएंट के साथ ये फीचर ऑप्शनल है। सेफ्टी के लिए स्कूटर को इंडिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

Hero Maestro Edge 125 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq, Suzuki Burgman और Honda Grazia से है।

Hero Maestro Edge 125  - नई कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

                     मॉडल     पुरानी कीमत      नई कीमत
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील     58,500 रुपये     59000 रुपये
सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील     60000 रुपये     60500 रुपये
सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील - Fi     62,700 रुपये     63200 रुपये

Hero Maestro Edge 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी