Honda WR-V का नया V वेरिएंट लॉन्च, S और VX हुई अपडेट

12/07/2019 - 11:35 | ,  ,  ,   | Suvasit

होंडा ने Honda WR-V के नए 'V' वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा VX और S वेरिएंट को भी नए फीचर्स से अपग्रेड किया है।

नए V वेरिएंट की खूबियां

Honda WR-V का नया 'V' वेरिएंट सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसे 'S' और 'VX' ग्रेड के बीच रखा जाएगा। Honda WR-V के V वेरिएंट में हेडलैंप इंटिग्रेटेड सिग्नचेर एलईडी डे-टाइम रनिंग और पोजिशन लाइट, फ्रंट फॉग लैंप, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, 16-इंच गनमेटल फिनिश एलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल और रियर माइक्रो एंटेना लगाया गया है।

Honda Wr V

इस वेरिएंट के इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें ब्लैक एंड सिल्वर अपहोलस्ट्री, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑडियो वॉयस कमांड, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, की-लेस एंट्री, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट और टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें : Honda Amaze का Ace एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर एसबीआर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन टेक्नोलॉजी, इंटेलिजेंट पेडल और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

V वेरिएंट को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने Honda WR-V के मौजूदा V और S वेरिएंट को अपग्रेड किया है। कार के S वेरिएंट को अब 16-इंच गनमेटल फिनिश एलॉय व्हील, ऑटो एसी (वन टच पैनल के साथ), फॉग लैंप, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और जैक नाइफ रिट्रैक्टेबल की जैसे फीचर्स से अपग्रेड किया गया है। वहीं, VX वेरिएंट को स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से अपग्रेड किया गया है। दोनों ही वेरिएंट में अब रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट जैसे ज़रूरी फीचर्स होंगे।Honda Wr V V Variant

इंजन स्पेसिफिकेशन

कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार का पेट्रोल इंजन 90 PS का अधिकतम पावर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 100 PS का अधिकतम पावर और 200Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इन अपग्रेड की वजह से कार की कीमत में भी बदलाव हुए हैं। नई कीमत कुछ इस प्रकार है :- (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

1.2L i-VTEC S MT – 8.15 लाख रुपये
1.2L i-VTEC VX MT- 9.25 लाख रुपये
1.5L i-DTEC S MT – 9.25 लाख रुपये
1.5L i-DTEC V MT – 9.95 लाख रुपये
1.5L i-DTEC VX MT – 10.35 लाख रुपये

Honda की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी