Hyundai Venue को महज़ 60 दिनों में मिली 50,000 बुकिंग

30/07/2019 - 14:27 | ,  ,  ,   | Suvasit

ऑटोमोबिल मार्केट में मंदी के बावजूद इन दिनों कई नई कारों ने बाज़ार में दस्तक दी है। इस लिस्ट में एक नाम Hyundai Venue का भी है जिसे बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। Hyundai Venue को महज़ 60 दिनों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये एसयूवी 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड BlueLink और DCT वाले वेरिएंट की है। अभी तक कंपनी Hyundai Venue के 18,000 यूनिट्स की डिलिवरी कर चुकी है।

Hyundai Venue 50000 Booking

इस मौके पर कंपनी के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा, 'Hyundai Venue नेक्स्ट-जेनेरेशन ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस कार में टेक्नोलॉजी, स्पेस, कंफर्ट, सेफ्टी और स्टाइल का खास ख्याल रखा गया है जो युवा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। 60 दिनों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिलना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।'

पढ़ें : Hyundai Venue - फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Hyundai Venue अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है। सूत्रों के मुताबिक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ग्राहकों को 2-3 हफ्तों का इंतज़ार करना पड़ रहा है। फिलहाल, कंपनी हर महीने इस एसयूवी के 8,000-9,000 यूनिट तैयार कर रही है।

Hyundai Venue White

Hyundai Venue का सबसे प्रमुख फीचर Blue Link कनेक्टिविटी फीचर है। इसमें 33 कनेक्टेड व्हीकल फीचर दिए गए हैं। इनमें से 10 ऐसे फीचर्स है जिन्हें खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। इसके ज़रिए पैसेंजर को रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन और असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन और स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Venue का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से है।

कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन E S SX SX (O) SX+
1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल 6.50 लाख रुपये 7.20 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल 8.21 लाख रुपये 9.54 लाख रुपये 10.60 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक 9.35 लाख रुपये 11.10 लाख रुपये
1.4-लीटर डीज़ल मैनुअल 7.75 लाख रुपये 8.45 लाख रुपये 9.78 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन और ट्रांसमिशन अधिकतम पावर अधिकतम टॉर्क फ्यूल इकोनोमी (ARAI)
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS 172 Nm 18.27 (मैनुअल)/18.17 (ऑटोमेटिक)
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 PS 115 Nm 17.52 किमी/ली
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन 90 PS 220 Nm 23.70 किमी/ली

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी