Kawasaki Ninja 1000 नए मेटैलिक फ्यूज़न सिल्वर कलर में लॉन्च

04/07/2019 - 13:56 | ,  ,  ,   | Suvasit

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने Kawasaki Ninja 1000 को नए मेटैलिक मैट फ्यूज़न सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस खास कलर ऑप्शन के 60 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 10,29,000 रुपये है। इस कलर ऑप्शन के अलावा ये बाइक कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

Kawasaki Ninja 1000 Silver

ग्राहकों के डिमांड की वजह से कंपनी ने बाइक को नए कलर ऑप्शन में उतारा है। नए कलर ऑप्शन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए कलर ऑप्शन के अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। Kawasaki Ninja 1000 में एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, डिटेल डिस्प्ले कंसोल, कंफर्टेबल अर्गोनॉमिक्स, इंप्रूव्ड एयरोडायनेमिक्स, कम वजन जैसी खासियतें हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Kawasaki Ninja 1000 में इन-लाइन 4-सिलिंडर 1043 सीसी, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन लगा है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच से लैस किया गया है। ये इंजन 142 PS का अधिकतम पावर और 111Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में दो राइडिंग मोड - फुल पावर और लो पावर दिए गए हैं।

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में डुअल-सेमी फ्लोटिंग 300 mm पेटल डिस्क फ्रंट और सिंगल 250 mm पेटल डिस्क रियर लगाया गया है। बाइक में कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल और कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Kawasaki Ninja 1000 Silver 2

सस्पेंशन सेटअप के लिए बाइक में 41mm इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क और हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक गैस चार्ज्ड मोनोशॉक लगाया गया है। फ्रंट और रियर सस्पेंशन को एडजस्ट किया जा सकता है।

कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने Kawasaki Ninja 300 एबीएस के दो नए कलर ऑप्शन को बाज़ार में उतारा था। ये बाइक अब 'लाइम ग्रीन' और 'इबॉनी/मेटैलिक मून डस्ट ग्रे' कलर में उपलब्ध होगी। Kawasaki Ninja 300 को डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है। कावासाकी की इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.98 लाख रुपये रखी गई है।

Kawasaki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी