Mahindra XUV300 एएमटी भारत में लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये

03/07/2019 - 09:51 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

महिंद्रा ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 के ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। Mahindra XUV300 AMT सिर्फ W8 ग्रेड में उपलब्ध होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है। ऑप्शन पैक के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये है।

Mahindra Xuv300 Amt

स्पेसिफिकेशन

Mahindra XUV300 AMT में 6-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट लगाया गया है जिसे Marelli ने तैयार किया है। इस एसयूवी में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 115 PS का अधिकतम पावर और 300Nm का टॉर्क देता है।

इस लॉन्च के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग (ऑटोमोटिव डिविज़न) विजय राम नाकरा ने कहा, 'महिंद्रा में हमारी कोशिश होती है कि हम अपने ग्राहकों को नई और ए़डवांस तकनीक मुहैया कराएं। हमें खुशी है कि हमने इस एसयूवी को ऑटोशिफ्ट से लैस कर दिया है। अब इस एसयूवी की परफॉर्मेंस पहले से भी बेहतर हो जाएगी।'

फीचर्स

एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो Mahindra XUV300 में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट और डुअल-टोन रूफ रेल लगाया गया है। वहीं, इसकी केबिन में भी कई फीचर्स मौजूद हैं जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो शामिल है।

Mahindra Xuv300 Autoshift

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये एसयूवी काफी एडवांस है। Mahindra XUV300 में व्हीकल क्रिप फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, किक-डाउन शिफ्ट, डाउन हिल मोड, स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स, 7 एयरबैग, 4-डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ईएसपी और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV300 पर्ल व्हाइट, एक्वामैरीन और रेड रेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी गई है। इस एसयूवी का बाज़ार में मुकाबला Ford EcoSport, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon से है।

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी