Maruti Suzuki Vitara Brezza का पेट्रोल वेरिएंट अगस्त में होगा लॉन्च, जानें खासियत

08/07/2019 - 10:07 | ,  ,  ,   | Suvasit

Maruti Suzuki Vitara Brezza के पेट्रोल वेरिएंट को अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। पहले खबर आई थी कि इसे त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, अब ये एसयूवी अगस्त में लॉन्च की जाएगी।

कंपनी ये पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मार्च 2020 तक कंपनी डीज़ल इंजन की बिक्री बंद कर देगी। फिलहाल, कंपनी की कुल बिक्री में डीज़ल गाड़ियों का हिस्सा करीब 30 फीसदी है। डीज़ल गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद होने से मारुति सुजुकी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर कंपनी की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza पर पड़ेगा क्योंकि फिलहाल ये एसयूवी सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

इंजन स्पेसिफिकेशन - Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki Vitara Brezza के पेट्रोल वेरिएंट में K15B 1.5-लीटर VVT नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा। ये इंजन 104.69 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

पहले खबर आई थी कि इस कार में कंपनी K10C 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 101.97 PS का पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। लेकिन, इस इंजन की कीमत ज्यादा होने की वजह से कंपनी ने इसे अमल में नहीं लाया जा सका।

Maruti Suzuki Vitara Brezza के मौजूदा डीज़ल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 10.65 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत डीज़ल के मुकाबले थोड़ी कम होगी।

Maruti Suzuki Vitara Brezza Interior

Maruti Suzuki Vitara Brezza को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था। अब इस कार ने बाज़ार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी जल्द ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के फेसलिफ्ट मॉडल में साइड एयरबैग और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Vitara Brezza का नाम अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार में शुमार है। ग्लोबल NCAP रेटिंग में इस एसयूवी को 4-स्टार मिल चुके हैं। अब इस कार में साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। जिसके बाद ये कार और भी ज्यादा सेफ हो जाएगी। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर Hyundai Venue, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से है।

Maruti Suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी