Porsche Macan फेसलिफ्ट भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 70 लाख रुपये

29/07/2019 - 15:00 | ,  ,  ,   | Suvasit

Porsche Macan के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। इस शानदार लग्ज़री कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल की कीमत के मुकाबले कार के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में 10.4 लाख रुपये का फर्क है। ये कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसे Macan और Macan S नाम दिया गया है। Macan S की एक्स-शोरूम कीमत 85.03 लाख रुपये रखी गई है।

Porsche Macan

Porsche Macan को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। इस फेसलिफ्ट मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कार के फ्रंट एंड में नई एलईडी हेडलाइट और सिग्नेचर 4-एलईडी फिक्सचर लगाए गए हैं। कार में नया 20-इंच और 21-इंच एलॉय व्हील का ऑप्शन दिया गया है।कार के रियर में भी नया कनेक्टेड टेल लैंप लगाया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो Porsche Macan के फेसलिफ्ट मॉडल के डैशबोर्ड में बदलाव किया गया है। कार में पोर्श कम्यूनिकेशन सिस्टम और एक 10.9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है। साथ की कार को एंटी-थेफ्ट अलार्म, 3-स्पोक GT स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट, 14-मेमरी सेटिंग्स, हीटेड फ्रंट विंडशिल्ड और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

Porsche Macan 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

Porsche Macan सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ये कार 2.0-लीटर (245 PS/370Nm) और 3.0-लीटर (354 PS/480Nm) इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार के 2.0-लीटर इंजन ऑप्शन के पावर आउटपुट में 7 PS की कटौती की गई है। वहीं, 3.0-लीटर इंजन ऑप्शन के पावर आउटपुट में 14 PS का इज़ाफा किया गया है।

कार में नए टायर्स लगाए गए हैं ताकि इसकी हैंडलिंग को सुधारा जा सके। कार के दोनों वेरिएंट्स के साथ Sport Chrono पैकेज भी उपलब्ध है। इस पैकेज में लॉन्च कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स, अपग्रेडेड गियरबॉक्स मैप, डायनेमिक ट्रांसमिशन माउंट्स, इत्यादि शामिल है।

Porsche Macan 3

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Porsche Macan के चार नए कलर ऑप्शन को शामिल किया गया है। इनमें मियामी ब्लू, मैंबा ग्रीन मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक और क्रेयॉन शामिल है।

Porsche Macan की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी