Tata Harrier डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च, 10,000 ग्राहक पूरे हुए

03/07/2019 - 10:30 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Tata Harrier की लगातार सफलता की नई कहानी लिख रही है। इस एसयूवी को अब तक 10,000 ग्राहक मिल चुके हैं। इसी मौके पर कंपनी ने इस एसयूवी के डुअल-टोन कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है।

Tata Harrier का डुअल-टोल कलर ऑप्शन कैलिस्टो कॉपर और ऑर्कस व्हाइट में उपलब्ध होगा। डुअल-टोन कलर ऑप्शन सिर्फ टॉप-एंड XZ वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस ऑप्शन में कार का रूफ और ORVM कॉन्ट्रास्ट ब्लैक में दिया गया है। डुअल-टोन कलर स्कीम इस एसयूवी की विजुअल अपील को और भी खूबसूरत बना रहा है। Tata Harrier के डुअल-टोन की एक्स-शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपये रखी गई है।

Tata Harrier Dual Tone

खासियत

Tata Harrier को Omega-Arc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये जगुआर लैंडरोवर से काफी प्रेरित है। ये एक 5-सीटर एसयूवी है लेकिन, जल्द ही इसके 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी में मल्टी-टियर फ्रंट लाइट सेटअप, डुअल-फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ज़ेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, 17-इंच एलॉय व्हील और स्लीक एलईडी टेल लाइट जैसी खूबियां दी गई हैं।

Tata Harrier में 8.8-इंच फ्लोटिंग आईलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, 6- एयरबैग, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पैरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम इत्यादि जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशनTata Harrier Dual Tone 2

Tata Harrier में 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 140 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा नहीं है।

Tata Harrier की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। वहीं, डुअल-टोन वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपये रखी गई है।

कीमत :- (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

XE - 13 लाख रुपये
XM - 14.06 लाख रुपये
XT - 15.26 लाख रुपये
XZ - 16.55 लाख रुपये
XZ (DT) - 16.75 लाख रुपये

Tata की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी