Toyota Vellfire भारत में हुई शोकेस, जल्द होगी लॉन्च

17/07/2019 - 15:28 | ,  ,  ,   | Suvasit

टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया ने Toyota Vellfire को भारत में पेश कर दिया है। बीते कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि कंपनी Toyota Alphard को भारत लाने पर विचार कर रही है। लेकिन, अचानक Toyota Vellfire को शोकेस कर के कंपनी ने सबको चौंका दिया है। Toyota Vellfire ज्यादा फैंसी और प्रीमियम प्रोडक्ट है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।Toyota Vellfire

भारतीय बाज़ार में Toyota Vellfire का मुकाबाल Mercedes-Benz V-Class से होगा। ये एक बेहद ही लग्ज़री और स्टाइलिश मिनी-वैन है। ये दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसे स्टैंडर्ड बॉडी और एयरो बॉडी नाम दिया गया है। इस मिनी-वैन की लंबाई 4,935mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,950mm है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Toyota Vellfire 2AR-FE 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन (182 PS/235Nm) जिसे सीवीटी से लैस किया जाएगा। इसके अलावा एक 2GR-FKS 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन (301 PS/361Nm) जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इसके अलावा इस मिनी-वैन के साथ 2AR-FXE 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन (152PS/206Nm) के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (143 PS/270Nm) का भी ऑप्शन दिया जाएगा। कंपनी के दावों के मुताबिक इसका हाइब्रिड वेरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

Toyota Vellfire Brochure

लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक Toyota Vellfire के भारतीय मॉडल में एलईडी हेडलाइट, कॉर्नरिंग लैंप, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, पावर्ड एक्सटेंडेबल ऑटोमैन फुल रेक्लाइन सीट, सीट वेंटिलेशन, मेमोरी फंक्शन, ट्विन मूनरूफ, पावर स्लाइड बैक डोर, 7-एयरबैग, मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग, सीट टेबल इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अपने पोर्टफोलियो विस्तार को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है। Toyota जल्द ही भारतीय बाज़ार 12 नई कार लॉन्च करेगी। ये योजना अगले 5 से 7 सालों के भीतर अमल में लाई जाएंगी। इन 12 कारों में 6 कारें रि-बैज्ड होंगी जिन्हें Suzuki के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया जाएगा।

भारतीय बाज़ार में मिनी-वैन टोयोटा वेलफायर की अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

[फोटो सोर्स - Team-BHP]

Toyota की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी