Kia Seltos को अब तक मिली 23,000 बुकिंग, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

08/08/2019 - 10:40 | ,  ,  ,   | Suvasit

Kia Seltos भारतीय बाज़ार में 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। खबर है कि बीते 20 दिनों में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 23,000 बुकिंग मिल चुकी है। इस लिहाज़ से देखा जाए तो हर दिन करीब 1,000 Kia Seltos की बुकिंग हो रही है। बुकिंग खुलने के पहले दिन इसे 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी।

Kia Seltos को मिल रही प्रतिक्रिया से प्रतिद्वंदी कंपनियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी शोकेस के लिए कंपनी की डीलरशिप पर भी पहुंच चुकी है। देशभर में फैले डीलरशिप नेटवर्क पर जाकर ग्राहक इस एसयूवी को देख सकते हैं।

Kia Seltos Front

इंजन स्पेसिफिकेशन

Kia Seltos दो ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसे GT-Line और Tech Line नाम दिया गया है। GT Line ट्रिम 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। ये इंजन 140 PS का अधिकतम पावर और 242Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

वहीं, Tech Line ट्रिम 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। ये पेट्रोल इंजन 115 PS का अधिकतम पावर और 144Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन दिया जाएगा। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 115 PS का अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।Kia Seltos Profile

Kia Seltos को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया गया है। भारत में इस एसयूवी को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है। ये एसयूवी इंटेंस रेड, पंची ऑरेंज, क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्टील सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और इंटेलिजेंसी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

फीचर्स

Kia Seltos में 10.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे डेडिकेटेड सिम कार्ड और UVO कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके अलावा साउंड मूड लाइटिंग, 8.0-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टीसीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Seltos Rear

Kia Seltos का मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Kicks, Tata Harrier और MG Hector से है। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 11-17 लाख रुपये रखी जा सकती है।

Kia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी