नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Hyundai Xcent Nios - IAB ने तैयार किया रेंडर इमेज

08/08/2019 - 14:41 | ,  ,  ,   | Suvasit

नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Hyundai Xcent Nios को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। IAB के डिजिटल आर्टिस्ट शोएब कलानिया ने इस कार का रेंडर इमेज तैयार किया है। ये कार Hyundai Grand i10 Nios से प्रेरित होगी।

ये खबर पहले ही आई थी कि ह्युंडई जल्द ही Xcent को नए नाम से उतारने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि Grand i10 Nios की तरह ही Xcent के साथ भी 'Nios' जोड़ा जाएगा। खबर ये भी है कि कंपनी फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कार के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी।

Hyundai Xcent Nios Iab Render

2020 Hyundai Xcent Nios के एक्सटीरियर डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव किया जाएगा। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, कासकेडिंग ग्रिल, क्रोम स्लैट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फुली ब्लैक्ड आउट ट्रायएंग्युलर जैसे एलिमेंट्स शामिल किए जाएंगे। कुल मिलकार इस कार को स्पोर्टी और आक्रामक लुक दिया जाएगा। इसके अलावा कार में शार्क फिन एंटेना और रैप-अराउंड टेल लाइट लगाया जाएगा

2020 Hyundai Xcent Nios के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्रेश डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया जाएगा। साथ ही इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Hyundai Xcent Iab Render Front

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Xcent Nios में BS-VI 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल और U2 1.2-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। बाद में इसके साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

कंपनी ने अपनी नई कार Hyundai Grand i10 Nios से पर्दा हटा दिया है। इस हैचबैक को 20 अगस्त को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। Hyundai Grand i10 Nios को एक प्रीमियम मॉडल के तौर पर बेचा जाएगा।

2020 Hyundai Xcent Nios को साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है।

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी