Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1,71,456 रूपये

08/08/2019 - 10:48 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Gixxer SF MotoGP एडिशन के ठीक हफ्ते बाद सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,71,456 रूपये है, जो स्टैंडर्ड बाइक की कीमत 1,70,655 रूपये से कुछ ही रूपये (801 रूपये) ज्यादा है।

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP में पेंट और ग्राफिक्स Gixxer SF (फेसलिफ्ट) MotoGP एडिशन की तरह ही हैं। हालांकि, 155 cc मॉडल के विपरीत, Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन के निचले हिस्से को बॉडी-कलर्ड फिनिश मिल रहा है। दूसरी ओर, Gixxer SF (फेसलिफ्ट) MotoGP एडिशन फेयरिंग के निचले हिस्से में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है।

Suzuki Gixxer Sf 250 Motogp Edition Right Side 867

 

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि Gixxer SF 250 की सफलता के बाद, हमने Gixxer SF 250 के MotoGP एडिशन को लॉन्च करते हुए बहुत उत्साहित हैं, यह सुजुकी के रेसिंग डीएनए का सबसे बड़ा उदाहरण है। सुजुकी रेसिंग ब्लू कलर हमेशा से ही सुजुकी की स्पिरिट और रेसिंग के लिए जुनून की पहचान रहा है। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि इस बाइक को भी अन्य बाइक की तरह अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

Suzuki Gixxer Sf 250 Motogp Edition Left Rear Quar

इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक में किए गए चेंज की बात करें तो यह नया पेंट और डेकल्स तक ही सीमित हैं। Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन को पावर देने के लिए 249 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन लगाया गया है, जिसमें सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) दिया गया है। यह 7,000 rpm पर 26.5 PS का अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 22.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के प्रमुख फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, टेल लैंप, ट्विन-पॉड मफलर और ब्रश फिनिश एलॉय व्हील शामिल हैं।

ब्रेकिंग डिपार्मेंट में ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के सेफ्टी नेट द्वारा गवर्न किया जा रहा है। इसके विपरित 155cc एडिशन में (स्टैंडर्ड और MotoGP) सिंगल-चैनल ABS को यूज किया गया है। शॉक अब्जॉर्पशन हार्डवेयर में ट्रेडिशनल फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक शामिल है।

Suzuki Gixxer SF 250 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी