Harley Davidson ने Fat Boy की प्राइस से हटाया पर्दा, जानें खासियत

26/03/2020 - 19:07 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने फैट बॉय (2020 Harley-Davidson Fat Boy) बाइक की प्राइस का खुलासा कर दिया है। इसके पहले हाल ही में कंपनी ने हार्ले डेविडसन 48 और 48 स्पेशल की प्राइस का खुलासा किया था और अब इस कंपनी ने Fat Boy बाइक को भारत की वेबसाइट में शामिल कर लिया है।

2018 Harley Davidson Fat Boy Rear Three Quarters

कंपनी ने Harley-Davidson Fat Boy को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें  पहले वैरिएंट मिल्वौकी-एट 107 की प्राइस 18.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि दूसरे वैरिएंट मिल्वौकी-एट 114 की प्राइस 20.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दोनों ही बाइक में कंपनी के मिल्वौकी-एट इंजन इस्तेमाल किया गया है।

फीचर्स और डाइमेंशन

2018 Harley Davidson Fat Boy Front Tyre

बाइक के इंजन में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेंशियल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (ईएसपीएफआई) का इस्तेमाल किया है। हांलाकि अभी इस बात की  पुष्टि नहीं हुई है कि बाइक बीएस6 में है या नहीं, लेकिन मानकर चला जा सकता है कि ये बाइक बीएस6 नार्म्स के अनुरूप होगी। फीचर्स में क्रोम फिनिश, स्ट्रीम रोलर स्टेंस, ताकतवर मिल्वौकी-एट इंजन, सिग्नेचर स्टाइल एलईडी हेडलैंप, ट्विन एग्जॉस्ट शामिल हैं।

संबंधित खबरः Harley Davidson Street 750 पर मिल रहा है 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

इसमें सोलिड-डिस्क लेक्सटर व्हील लगे है और फ्रंट टायर अन्य बाइकों के मुकाबले सबसे ज्यादा चौड़ा है। फ्रंट टायर करीब 160mm चौड़ा है, जबकि रियर टायर की चौड़ाई 240mm है, जबकि बाइक की कुल लंबाई 2,370mm है और इसकी ऊंचाई 670mm रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 1,665mm रखा गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 115mm रखा गया है।

पावर और कलर ऑप्शन

2018 Harley Davidson Fat Boy Front Angle View

फैट बॉय को को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें मिल्वौकी-एट 107 वैरिएंट में 1,745cc का एयर कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 3,000rpm पर 144nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं मिल्वौकी-एट 114 में 1,868cc का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 3,000rpm पर 156nm का टॉर्क प्रदान करता है।

संबंधित खबरः Harley-Davidson 338cc बाइक भारत में होगी लॉन्च, Royal Enfield से मुकाबला

बाइक के मिल्वौकी-एट 107 वैरिएंट को 5 कलर ऑप्शन विविड ब्लैक, बर्राकुडा सिल्वर, स्प्रूस, रिवर रॉकी ग्रे/विविड ब्लैक और बर्राकुडा सिल्वर डेनिम/ब्लैक डेनिम में पेश किया गया है, जबकि मिल्वौकी-एच 114 वैरिएंट को सिर्फ तीन कलर ऑप्शन में पेश है। इनमें मिडनाइट ब्लू, स्टिलेट्टो रेड और जेफर ब्लू/ब्लैक संग्लो शामिल हैं।

Harley Davidson की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी