Harley Davidson ने लॉन्च की नई Low Rider S, प्राइस 14.69 रूपए

06/04/2020 - 13:16 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

क्रूजर बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी नई बाइक लो राइडर एस (2020 Harley Davidson Low Rider S) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली शो-रूम प्राइस 14.69 लाख रूपए है। लॉन्च हुई बाइक को विविड ब्लैक और बाराकुडा सिल्वर के दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Harley Davidson Low Rider S Action Shot F5cd

आपको बताते चलें कि उपर्युक्त प्राइस अभी केवल विविड ब्लैक वेरिएंट के लिए है, क्योंकि हार्ले डेविडसन ने अभी बाराकुडा सिल्वर ऑप्शन की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। नई बाइक के ओवरआल डिजाइन की बात करें तो मैट डार्क ब्रॉन्ज जेल में फिनिश होने वाले कास्ट एल्युमीनियम व्हील ने राइडर के 30 डिग्री के मुकाबले 28 डिग्री कम रेक दिया है।

फीचर्स

Harley Davidson Low Rider S Front Three Quarter 3a

कंपनी ने बाइक की हैंडलिंग को बढ़ाने के लिए काफी कार्य किया है और कई नए फीचर्स जोड़े हैं। हार्ले-डेविडसन लो राइडर एस में डॉर्क फिनिश का इस्तेमाल किया है। हार्ले-डेविडसन ने लो राइडर के विपरीत क्रोम का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया है और इस तरह लो राइडर एस में डार्क थीम है।

संबंधित खबरः Harley Davidson ने लॉन्च की नई 1200 Custom, प्राइस 10.77 लाख रूपए

कंपनी ने नई बाइक के वी-ट्विन इंजन और ड्यूल एग्जॉस्ट को पूरी तरह से ब्लैक आउट किया है और स्पोर्टीनेस के लिए अतिरिक्त टच दिए हैं। इसके अलावा मोटोक्रॉस स्टाइल के हैंडलबार बाइक के कैरेक्टर को पूरी तरह से बदला गया है।

स्पेसिफिकेशंस

Harley Davidson Low Rider S In Action Fe52

लो राइडर एस मिल्वौकी-8 114 इंजन द्वारा संचालित है और 1,745cc के वी-ट्विन मिल से 5,020rpm पर 87hp और 3,000rpm पर 145nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेंशनल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन (ESPFI) के साथ है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। हम मानकर चल सकते हैं कि इंजन बीएस6 कंम्पायंट के साथ हैं।

Harley Davidson की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी