2020 Hyundai Creta की फ्यूल इकोनमी से हटा पर्दा, रेंज 21.4 किमी/लीटर

28/02/2020 - 09:49 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) भारत में क्रेटा की नई फेसलिफ्ट एडिशन को 17 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले ही 2020 Hyundai Creta की फ्यूल इकोनमी के रेसियो सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अब हुंडई क्रेटा का प्रीमियम वेरिएंट एक लीटर में 21.4 किमी का माइलेज देगी। हालांकि फ्यूल इकोनमी इंजन और ट्रांसमिशन के आधार पर अलग-अलग होगा।

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Right Side

बता दें कि 2020 हुंडई क्रेटा के इंजन और ट्रांसमिशन का इस्तेमाल पहले से किआ सेल्टोस में किया जा रहा है। दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। किआ मॉडल के विपरीत, हुंडई मॉडल को 2021 में 7-सीट एडिशन मिल सकता है, जबकि किआ 2021 में इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करेगी।

फीचर्स लिस्ट

2020 Hyundai Creta Rear Three Quarters Left Side A

नई क्रेटा के फीचर्स लिस्ट में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एयरक्राफ्ट-स्टाइल गियरशिफ्ट लीवर, वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग शामिल होंगे।

संबंधित खबरः न्यू-जेनरेशन Hyundai Creta 17 मार्च को भारत में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

हुंडई भारत में 17 मार्च को 2020 क्रेटा लॉन्च करेगी। अगले दिन, फॉक्सवैगन अपने प्रीमियम बी-एसयूवी Volkswagen T-Roc को वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च करेगी। हालाँकि, यह एसयूवी CBU के माध्यम से एक्सपोर्ट होगी और इसकी लागत 20 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।

कॉन्फ़िगरेशन और माइलेज

न्यू जेनरेशन क्रेटा ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) के ट्रिम्स पेश किया जाएगा, जबकि कुल में 14 कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध होंगे। इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से भी होगा। Hyundai भारत में  Creta को कुल 5 मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी। नीचे उसी के बारे में विवरण दिए गए हैं:

  • 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115 PS 144 Nm 6-स्पीड MT FWD 16.8 किमी/लीटर
  • 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115 PS 144 Nm CVT FWD TBD
  • 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 140 PS 242 Nm 7-स्पीड DCT FWD 16.8 किमी/लीटर
  • 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल 115 PS 250 Nm 6-स्पीड MT FWD 21.4 किमी/लीटर
  • 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल 115 PS 250 Nm 6-स्पीड MT FWD TBD

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी