भारत में 2020 Hyundai Creta हुई लॉन्च, प्राइस 9.99 लाख रूपए

16/03/2020 - 18:15 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

आखिरकार हुंडई इंडिया (Hyundai India)  ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित प्रीमियम एसयूवी हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 9.99 लाख रूपए से शुरू होकर 17.20 लाख तक जाती हैं। इस कार को कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ डेवलप किया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Official I

बता दें कि हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के लिए 2 मार्च को प्री-बुकिंग शुरू की थी और अब तक इसे 14 हजार यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग प्री-बुकिंग प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 50% से अधिक बुकिंग डीजल इंजन के लिए है। नई क्रेटा का  माइलेज कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर 16.8 किमी/लीटर से लेकर 21.4 किमी/लीटर तक है।

फीचर्स

2020 Hyundai Creta Interior Dashboard Ab49 1

आल न्यू क्रेटा अपने पिछले म़ॉडल की तरह ही कई प्रीमियम फीचर्स से भरपूर है, लेकिन इस बार कई ऐसे भी फीचर्स जोड़े गए हैं जो अपने सेगमेंट में पहली बार हैं। इस कार को स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट और पोडल लैंप बाहरी हाइलाइट्स प्राप्त हो रहे हैं।

संबंधित खबरः 10 दिनों में 2020 Hyundai Creta की प्री-बुकिंग 10,000 यूनिट के पार

इंटीरियर में ये  सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच की एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट के लिए 8-वे पॉवर एडजस्टमेंट के साथ हवादार फ्रंट सीट, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, रियर-सीट हेडरेस्ट कुशन, टच-इनेबल्ड प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पैडल शिफ्टर्स, 7-इंच का सुपरविजन क्लस्टर और भी बहुत सारे फीचर्स से लैस है।

कलर ऑप्शन

  • पोलर व्हाइट
  • टाइफून सिल्वर
  • फैंटम ब्लैक
  • लावा ऑरेंज
  • टाइटन ग्रे
  • डीप फॉरेस्ट (केवल टर्बो)
  • गैलेक्सी ब्लू (नया)
  • रेड मिलबेरी (नया)
  • पोलर व्हाइट विथ फैंटम ब्लैक (ड्यूल-टोन)
  • फैंटम ब्लैक (डुअल-टोन) के साथ लावा ऑरेंज
  • टू-टोन ब्लैक एंड ग्रीज (इंटीरियर थीम्स)
  • ऑरेंज कलर के पैक के साथ ऑल ब्लैक (इंटीरियर थीम्स)

स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Creta Rear Three Quarters Official Im

डाइमेंशन में नई क्रेटा 4,300 मिमी लंबी, 1,635 मिमी चौड़ी और 1,790 मिमी ऊंची है। कार का व्हीलबेस 2,610 मिमी है। ग्राहकों के पास चुनने के लिए तीन इंजन हैं, जिनमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल यूनिट, 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल यूनिट और 1.4-लीटर T-GDi पेट्रोल यूनिट है। ये इंजन क्रमशः 6-स्पीड MT / CVT, 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध हैं, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम उपलब्ध नहीं है।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta की फ्यूल इकोनमी से हटा पर्दा, रेंज 21.4 किमी/लीटर

2020 Hyundai Creta भारत में E, EX, S, SX और SX (O) ट्रिम्स में उपलब्ध है और यह सेफ्टी किट में छ एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), रियर कैमरा, आदि शामिल हैं।

2020 Hyundai Creta Specifications

वेरिएंट

Variग्राहकों के लिए ये एसयूवी कुल मिलाकर निम्नलिखित 14 अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।

प्राइस

2020 Hyundai Creta Panoramic Sunroof Ac73

  • 1.5 लीटर पेट्रोल-एमटी EX- 9.99 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर पेट्रोल-एमटी S- 11.72 रूपए
  • 1.5 लीटर पेट्रोल-एमटी SX- 13.46 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर पेट्रोल-CVT SX- 14.94 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर पेट्रोल-CVT SX (O)- 16.15 लाख रूपए
  • 1.4 लीटर पेट्रोल-डीसीटी SX- 16.16 लाख रूपए
  • 1.4 लीटर पेट्रोल-डीसीटी SX (O)- 17.20 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-एमटी E- 9.99 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-MT EX- 11.49 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-MT S- 12.77 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-एमटी SX- 14.51 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-MT SX (O)- 15.79 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-एटी SX- 15.99 लाख रूपए
  • 1.5 लीटर डीजल-एटी SX (O)- 17.20 लाख रूपए

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी