10 दिनों में 2020 Hyundai Creta की प्री-बुकिंग 10,000 यूनिट के पार

11/03/2020 - 17:08 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के लिए 10 दिन पहले प्री-बुकिंग शुरू की थी और इसे 17 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाना है, लेकिन मंदी की खबरों के बीच इस कार को लेकर अच्छी खबर है। दरअसल 10 दिनों के अंदर ही नई क्रेटा को 10,000 यूनिट की प्री-बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। क्रेटा के लिए 2 मार्च 2020 से प्री-बुकिंग की शुरू हुई थी।

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Official I

हुंडई तमिलनाडु के अपने श्रीपेरंबुदूर प्लांट में अगले सप्ताह से क्रेटा की नई सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है, जबकि कुछ डीलरशिप पर कंपनी ने पहले ही इस आल न्यू नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भेजने की शुरुआत कर दी है। जहां इन्हें शो-केश किया जा रहा है। ग्राहक 25,000रूपए की टोकन राशि के साथ कार की यूनिट अपने लिए बुक कर सकते हैं।

2020 Hyundai Creta- फीचर्स

2020 Hyundai Creta Interior Dashboard Ab49

भारत में नई क्रेटा ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) के इक्वीपमेंट लाइन में पेश की जाएगी और यह स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स और टेल लैंप्स, वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, टच-ऑपरेटेड एयर प्यूरीफायर, 7-इंच का सुपरविज़न क्लस्टर, ब्लू लिंक के साथ 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम से लैस होगी।

संबंधित खबरः Hyundai India ने शुरू की नई Creta के लिए बुकिंग, 17 मार्च को होगी लॉन्च

2020 हुंडई क्रेटा के इंजन और ट्रांसमिशन का इस्तेमाल पहले से किआ सेल्टोस में किया जा रहा है। दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। किआ मॉडल के विपरीत, हुंडई मॉडल को 2021 में 7-सीट एडिशन मिल सकता है, जबकि किआ 2021 में इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करेगी।2020 Hyundai Creta Key Features

2020 Hyundai Creta- वेरिएंट

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Gearshift Lev

ग्राहकों के लिए ये एसयूवी कुल मिलाकर निम्नलिखित 14 अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।

  • क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल EX
  • क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल एस
  • क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल एसएक्स
  • क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल CVT SX
  • Creta 1.5 लीटर पेट्रोल CVT SX (O)
  • क्रेटा 1.4 लीटर पेट्रोल डीसीटी एसएक्स
  • Creta 1.4 लीटर पेट्रोल DCT SX (O)
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मैनुअल ई
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मैनुअल EX
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मैनुअल एस
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मैनुअल एसएक्स
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मैनुअल SX (O)
  • क्रेटा 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक एसएक्स
  • Creta 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक SX (O)

मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Left Side

हुंडई ने इस कार को 3 इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराया है, जिसमें 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन शामिल है। यह तीनों ही इंजन बीएस6 के हिसाब से है। जहां पहला इंजन 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो कि 6-स्पीड मैन्युअल और आईवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta की फ्यूल इकोनमी से हटा पर्दा, रेंज 21.4 किमी/लीटर

इसी तरह दूसरा इंजन 1.5-लीटर का ही डीजल इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि तीसरा इंजन 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) 138 बीएचपी का पॉवर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। हुंडई क्रेटा पाँच अलग-अलग मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं।2020 Hyundai Creta Mechanical Configurations

कलर ऑप्शन

  • पोलर व्हाइट
  • टाइफून सिल्वर
  • फैंटम ब्लैक
  • लावा ऑरेंज
  • टाइटन ग्रे
  • डीप फॉरेस्ट (केवल टर्बो)
  • गैलेक्सी ब्लू (नया)
  • रेड मिलबेरी (नया)
  • पोलर व्हाइट विथ फैंटम ब्लैक (ड्यूल-टोन)
  • फैंटम ब्लैक (डुअल-टोन) के साथ लावा ऑरेंज

2020 Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी