6 फरवरी को हटेगा Hyundai Creta के नए अवतार से पर्दा, मार्च में हो सकती है लॉन्च

08/01/2020 - 08:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई अपनी लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेता (Hyundai Creta) के नए अवातर को डेवलप कर रही है। अब खबर है कि 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो में वैश्विक रूप से 2020 Hyundai Creta से पर्दा हट सकता है। इस मोस्ट अवेटेड एसयूवी को मार्च महीने के मध्य में लॉन्च भी किया जा सकता है।

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta F5bf

डाइमेंशन में नई जेनरेशन की लंबाई लगभग 4,300mm, चौड़ाई 1,790 mm और चौड़ाई 1,635 mm होगी, जबकि व्हीलबेस 2,610 mm होगा। हाल ही में एक्सेंट को रिप्लेस करने जा रही Hyundai Aura का भी खुलासा हुआ है, जबकि आने वाले दिनों में नई Creta के एक्सटीरियर के बारे में पता चलेगा।

फीचर और एंटरटेनमेंट

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Profile 589f

कंपनी की ओर से इंटीरियर के साथ-साथ कई अन्य विवरण की जानकारी भी लॉन्च होने से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके पहले 2020 हुंडई ix25 (चीन में पहले बिक्री पर उपलब्ध) नई क्रेता इससे कई पार्ट्स लेने जा रही है। हालांकि नई क्रेता में कई ऐसे tweaks होगें, जो इसे ix25 से अलग करेंगे। हम कार में रेडिएटर विंडो और 17 इंच के अलॉय व्हील की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः चेन्नई में दूसरे जेनरेशन की Hyundai Creta टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

इसके अलावा इंटीरियर और केबिन लेआउट को भारतीय ग्राहकों की पसंद के अनुसार ट्वीक किया जा सकता है।  इस आल न्यू मॉडल के अपग्रेड फीचर में कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, सेंटर एयर वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े सेंटर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा भी शामिल होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन और प्राइस

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Rear Three Qu

नई जेनरेशन की Creta में संभवतः 115 पीएस 1.5लीटर के एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 115 पीएस 1.5 लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट और 120 पीएस 1.0 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। कार 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ेः तस्वीरों में दोबारा कैद हुई 2020 Hyundai Creta, नज़र आए नए हेडलाइट्स

रिपोर्ट की मानें तो नई Hyundai Creta की प्राइस 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू हो सकती है और 16 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। भारत में नई Hyundai Creta का मुताबिक किआ सेल्टोस (Kia Seltos), एमजी हेक्ट रMG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) से होगा।

Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी