नई 2020 Hyundai i20 की लॉन्च डिटेल हुई कन्फर्म, जून में होगी धमाकेदार एन्ट्री

11/01/2020 - 21:48 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) अगले महीने फरवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में नई जेनरेशन ती हुंडई क्रेता (Hyundai Creta) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी क्रेता के अलावा भारत में लोकप्रिय हो चुकी 2020 Hyundai i20 की नई जेनरेशन पर भी कार्य कर रही है और जल्द ही इसे हमारे देश में उतार सकती है। दरअसल इस कार को लेकर नई अपडेट आई है।

Hyundai I20 2020 E250
Hyundai i20

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 Hyundai i20 की नई जेरेशन भी इसी साल भारत में लॉन्च होगी और इसे देश में इसे जून में देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लोकल रूप से इसकी टेस्टिंग करना भी शुरू कर दिया है। भारत में यह आई20 की तीसरी जेनरेशन होगी।

डिजाइन और थीम

Hyundai I20 Rear 2020 1f36

नई जेनरेशन की Hyundai i20 ट्रेंडिंग हुंडई डिजाइन थीम के साथ होगी। यहां कार में जो सबसे प्रमुख अपडेट होगा, वह इंटीग्रेटेड डाइरेक्शन इंडिकेटर के साथ नई एलईडी टेल लैंप को सपोर्ट करते हुए डिज़ाइन किया जाएगा। इसी तरह का एक सेट 2020 Hyundai ix25 (भारत में 2020 Hyundai Creta के रूप में) पर भी देखा गया है।

यह भी पढ़ेः रिपोर्टः Ford EcoSport की नई जेनरेशन ब्राजील में हो रही है डेवलप

Hyundai i20 के निचले हिस्से में फिर से डिज़ाइन किया गया बम्पर क्रोम बार है, जो दोनों छोरों पर रिफ्लेक्टर लाइट्स के साथ है। कार का ओवरआल प्रोफ़ाइल ठीक होने वाला है। इसके अलावा व्यापक रुख के कारण i20 का लुक काफी ज्यादा शॉर्प होगा।

फीचर और इक्वीपमेंट

2018 Hyundai I20 Facelift Review Rear Angle
Hyundai i20

ऑल-न्यू Hyundai i20 के लिए आउटगोइंग मॉडल के अपडेट प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इंटीरियर में आल न्यू डैशबोर्ड होगा और सीटें नई होने के साथ-साथ और अधिक आरामदायक होंगी। इसके अलावा 2020 हुंडई ix25 के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें एक ट्विन-सेग्मेंटेड डिस्प्ले और सेंट्रली रखा गया एमआईडी स्क्रीन होगा।

यह भी पढ़ेः IAB रेंडरिंग 2020 Hyundai i20, जानिए कैसा होगा कार का रियर?

i20 में Hyundai वेन्यू से लिए गए केबिन एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कंपनी की डेवलपमेंट लागत में कमी आएगी। फीचर लिस्ट में नया ब्लू लिंक सूट कनेक्टिविटी एप्लिकेशन होगा।

पावर और स्पेसिफिकेशन

2018 Hyundai I20 Facelift Review Rear Angle Shot
Hyundai i20

मैकेनिकल में, 2020 हुंडई i20 को BS-VI के 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और Kia Seltos के 1.5-लीटर डीजल इंजन sans VGT के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो कि 5-स्पीड MT, CVT या 6-स्पीड MT में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेः न्यू जेनरेशन 2020 Hyundai i20 एक फिर आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

Hyundai बाद के स्टेज में Hyundai i20 N-Line जिसके साथ 1.0L T-GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पावरहाउस है और 7-स्पीड DCT के साथ है। उसे भी पेश किया जाएगा। नई जेनरेशन की 2020 Hyundai i20 को साल 2020 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

2020 Hyundai i20 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी