जून में 2020 Hyundai i20 नहीं होगी लॉन्च, कंपनी ने दी नई डेडलाइन

06/04/2020 - 14:03 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक हुंडई आई20 (2020 Hyundai i20) के अपडेट अवतार को जून में लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन अब खबर है कि कार की लॉन्चिंग को पोस्टपोंड कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि अब  i20 को जून में नहीं, बल्कि सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि साल 2020 में हुंडई औरा (Aura) और क्रेटा (Creta) के बाद 2020 i20 भारत में कंपनी का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगा।

2020 Hyundai I20 Front Three Quarters 50c5

कंपनी ने हाल ही में नई क्रेटा को लॉन्च किया है, जबकि औरा को भी कुछ ही महीनें पहले मार्केट में उतारा गया है। नई रिपोर्ट में Hyundai ने आई20 की लॉन्चिंग की पूष्टि की है और कहा है कि  i20 को सितम्बर में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि अभी कोई निर्धारित डेट नहीं दी गई है। कंपनी ने पिछले साल देश में आने वाली इस प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग शुरू की थी।

डिजाइन

2020 Hyundai I20 Profile Side 777b

ऑल-न्यू हुंडई i20 तीसरे जेनरेशन की है और यह काफी शार्प और बोल्ड होने जा रही है। कंपनी ने अभी तक केवल यूरोपीय एडिशन का ही खुलासा किया है और इंडियन एडिशन इसी तरह होने की उम्मीद है। ये कार पहले 4,040mm लंबी, 1,750mm चौड़ी और 1,450mm ऊंची है, लेकिन अब 4,000mm से ज्यादा नहीं होगी, जबकि व्हीलबेस 2,580mm होगा।

संबंधित खबरः वीडियो: 2020 Hyundai i20 का फेसलिफ्ट अवतारः इंटीरियर और एक्सटीरियर

2020 Hyundai i20 के डिजाइन की बात करें तो ये कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प, फॉक्स साइड एयर इनलेट्स और फ्रंट में स्पॉइलर लिप स्पॉइलर के साथ मस्कुलर बम्पर के साथ है और प्रोफाइल पर 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। भारत में 16 इंच का व्हील हो सकता है।

फीचर्स

2020 Hyundai I20 Interior Dashboard Lime Green Tri

रियर में कार इड एक्सटेंशन्स के साथ रूफ स्पॉइलर और जेड-शेप्ड टेल लाइट्स के साथ ट्रैंगल एलईडी कॉम्बिनेशन लैम्प्स जो रिफ्लेक्टर स्ट्रिप के माध्यम से जुड़े हैं और फॉक्स डिफ्यूज़र के साथ हैं। ये सभी फीचर्स कार को स्पोर्टी बम्पर देते हैं और कंपनी ने कुछ डिज़ाइन हाइलाइट भी जोड़े हैं।

संबंधित खबरः लॉन्च होने से पहले जानें 2020 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की 10 खासियत

कार के इंटीरियर को 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हाई और प्रमुख डैशबोर्ड को कवर करने वाले ब्लेड, एलईडी लाइट और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बहुत आकर्षक बनाते हैं। ऑडीओफाइल्स सबवूफर सहित आठ स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम भी है।

स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai I20 Front D037

इंजन ऑप्शन की बात करें तो भारत में यह 83PS वाले 1.2-लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 100PS वाले 1.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS वाले 1.5-लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट के साथ होंगी। ट्रांसमिसन ऑप्शन में 5-स्पीड एमटी, सीवीटी और 6-स्पीड एमटी ऑप्शन होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः कैसा होगा नए अवतार की Hyundai i20 का लुक और डिजाइन?

भारत में 2020 Hyundai i20 का मुकाबला मुख्य रूप से वीडब्ल्यू पोलो (VW Polo), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) ​​और मारूति बलेनो (Maruti Baleno) से होगा। कनेक्टेड कार सर्विस के लिए इस सीरीज में ब्ल्यूलिंक सूट भी शामिल है, जो पाँच साल के लिए फ्री मेम्बरशिप के साथ है, जबकि भारत में यह केवल तीन साल के लिए हो सकता है। प्राइस 5.75 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होगी।

2020 Hyundai i20 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी