लोकप्रिय कार निर्माता हुंडई अपनी लोकप्रिय कार Hyundai Creta के नए वर्जन पर कार्य कर रही है। इस नई कार को 2020 Hyundai ix25 के नाम से जाना जाएगा और यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। अब तक इस नई कार की कई डिटेल हमारे सामने आ चुकी है, लेकिन अब इंटीरियर का भी खुलासा हो गया है।
हाल ही में सामने आए स्पाई इमेज में कार के इंटीरियर के बारे में काफी कुछ स्पष्ट हो गया है।2020 Hyundai ix25 का इंटीरियर डिजाइन के मामले में आश्चर्यजनक रूप से बहुत ही अपमार्केट है। इसमें पूरी तरह से नए इक्वीपमेंट जोड़े गए हैं और इसे नया लक्जरी मॉडल-स्टाइल केबिन दिया गया है।
फीचर और इक्वीपमेंट
कार में एक अधिक कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील है और बड़े फ्लोटिंग पोर्ट्रेट सेंट्रल डिस्प्ले शानदार है। कार के इम्पोर्टेंट अपडेट में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल हैं। अन्य फीचर में सनरूफ, शार्क फिन एंटिना, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंच का अलॉय व्हील, स्प्लिट एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप और एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेः Hyundai की ये 5 पसंदीदा कारें बीएस-6 में हो रही हैं कन्वर्ट
डायमेंशन में लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm और उंचाई 1,620 mm/1,635 mm है, जो कि अपने आउटगोइंग मॉडल सेह 10 मिमी से अधिक लंबा और व्यापक है। कार का व्हीलबेस 2,610mm है, जो कि पिछले 20 mm लंबी है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
हुड के तहत कार में 84.4 kW (114.75 PS) G4FL 1.5L चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। कॉन्फ़िगरेशन के बेस पर कंपनी का दावा है कि यह कार 5.3 एल/ 100 किमी (18.86 किमी / एल), 5.8 एल / 100 किमी (17.24 किमी / एल) होने का माइलेज देगी। कार की अधिकतम रफ्तार 172 किमी/घंटा तक होगी।
इसे भी पढ़ेः Grand i10 NIOS पर बेस्ड नई Hyundai Xcent साल 2020 में होगी लॉन्च
अनुमान है कि भारत में 2020 Hyundai Creta को 1.5लीटर के एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, यह इंजन 115ps की पावर जेनरेट करेगा। जबकि 1.5लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115ps की और 1.0 एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (ऑप्शनल) 120ps की पावर जेनरेट कर सकता है।
कब होगी लॉन्च
यह नया मॉडल अपने पहले जेनरेशन के विपरीत 7-सीटर होगा। 7-सीट एडिशन 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है। 2020 Hyundai ix25 को अगले महीने पेश किया जा सकता है।
[Image Sourse: chejiahao.autohome.com.cn]