शो-रूम में पहली बार 2020 Hyundai ix25 (Hyundai Creta) दिखी, देखें 6 तस्वीरें

10/10/2019 - 17:43 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अंततः 2020 Hyundai ix25 अब कंपनी के शो-रूम में पहुंचना शुरू हो गई है। यह नई सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी इंडियन कांसेप्ट 2020 Hyundai Creta पर आधारित है और पूरी तरह से एक नई है। कार के डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह से नया है और एक्सटीरियर में बहुत कम बदलाव किए गए हैं।

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Fornt 2ea2

2020 Hyundai ix25 का इंटीरियर भी पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक है और केबिन शानदार होने के साथ-साथ ज्यादा सुरुचिपूर्ण, पॉश और अपमार्केट है। नई एसयूवी में नया और कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, स्लीक हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर वेंट्स और एक बड़े पोर्ट्रेट-स्टाइल सेंट्रल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर और डिजाइन

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Steering Whee

इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के फंक्शन्स बिल्कुल नया है और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ट्विन-सेगमेंट स्क्रीन है। इसमें एक सेंट्रली एमआईडी भी है। बाईं ओर स्पीड और फ्यूल लेवल प्रदर्शित होता है, जबकि विपरीत दिशा में टैकोमीटर और इंजन का तापमान देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेः नई Hyundai Creta (ix25) की इंटीरियर डिटेल हुई लीक, मिलेंगे ये नए अपडेट

रिम्पेड्ड लुक्स और केबिन के अलावा एसयूवी को कई मॉडर्न फीचर मिले हैं, इसमें सुंदर सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, 17-इंच का एलॉय व्हील, स्प्लिट एलईडी फ्रंट और रियर लाइट्स, ऑटो-होल्ड के लिए इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिल रहा है। इसके अलावा एक 360-डिग्री कैमरा भी लगाया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Front Side 51

पावर डिपार्टमेंट की बात करें तो नई 2020 हुंडई ix25 में 84.4 kW (114.75 PS) G4FL 1.5L का एस्पिरेटेड फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसका माइलेज 5.3एल/100 किमी (18.86 किमी/लीटर) तक है। हालांकि यह माइलेज कॉन्फ़िगरेशन पर डिपेंड करता है।

यह भी पढ़ेः Hyundai की ये 5 पसंदीदा कारें बीएस-6 में हो रही हैं कन्वर्ट

इंडियन कांसेप्ट 2020 हुंडई क्रेता 1.5 एल स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 115ps  की पावर जेनरेट करता है, जबकि 1.5 एल टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115ps पर संचालित होता है। इसके विपरीत 1.0 एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120ps  के ऑप्शन के साथ पेश हो सकता है।

Hyundai ix25 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी