भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

30/03/2020 - 18:04 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में न्यू जेनरेशन हुंडई वेर्ना (2020 Hyundai Verna) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 9.31 लाख रुपये से शुरू है। इच्छुक ग्राहक 25 हजार की टोकन राशि के साथ डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए ये नई सेडान टाइटन ग्रे, फिएरी रेड, स्टाररी नाइट, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टाइफून सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

2020 Hyundai Verna Facelift Front Three Quarters O

हुंडई ने नई वेर्ना को नए जमाने की जरूरतो को ध्यान में रखकर अपडेट किया है और इसे रेग्यूलर व टर्बो के दो स्टाइल में पेश किया है। कार ग्राहकों के लिए एस, एस +, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) टर्बो और एसएक्स (ओ) टर्बो के ट्रिम में उपलब्ध है, जबकि बिक्री के लिए कुल वेरिएंट की संख्या 11 है।

डिजाइन और फीचर्स

2020 Hyundai Verna Facelift Rear Three Quarters Sm

हुंडई वेर्ना में फ्रेश एक्सटीरियर डिजाइन है जो इसे स्पोर्टियर और ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। कार के फ्रंट में स्पोर्टी बम्पर, डार्क क्रोम में बोल्डर कैस्केडिंग ग्रिल, अपग्रेड लोअर इनटेक, रिपोज्ड फॉग लैंप और शार्पर, एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।

संबंधित खबरः नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, फीचर्स-वेरिएंट से भी हटा पर्दा

प्रोफाइल पर 16 इंच के नए डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं, जबकि रियर के अपग्रेड में स्पोर्टी बम्पर है और इसमें फॉक्स डिफ्यूज़र, फुल-चौड़ाई वाले क्रोम ट्रिम और ट्वीड एलईडी टेल लैंप शामिल हैं। 2020 हुंडई वेर्ना का इंटीरियर भी काफी नया है।

इंटीरियर

2020 Hyundai Verna Facelift Interior Dashboard 174

अपडेटेड सेडान में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें मोनोक्रोम स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, 4.2 इंच का कलर एमआईडी है। इसके अलावा स्लीकर कंट्रोल पैनल के साथ नया 8.0 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सेंटर एसी वेंट भी नए हैं, जबकि नया ब्लू लिंक सूट है जिसमें 45 कनेक्टेड कार फीचर्स हैं।

संबंधित खबरः वीडियो: 2020 Hyundai Verna फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल

आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नए मॉडल में पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं, हालांकि यह सुविधा केवल टर्बो वेरिएंट में है। टर्बो वेरिएंट भी रेड टोन के साथ स्पेशल ऑल-ब्लैक कलर स्कीम से लाभान्वित हो रही है। आप नई हुंडई वेर्ना की प्राइस यहां देख सकते हैं..

Prices Of The New Hyundai Verna

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Verna Facelift Rear 60b1

हुंडई ने नई वेर्ना को तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। सभी तीन इंजन नए हैं। नीचे पॉवरट्रेन लाइन-अप है:

  • 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल- 115 PS/144 Nm 6-स्पीड MT S, SX, SX (O)
  • 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115 PS/144 Nm CVT SX, SX (O)
  • 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल- 120 PS/172 Nm 7-स्पीड DCT SX (O) टर्बो
  • 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल- 115 PS/250 Nm 6-स्पीड MT S +, SX, SX (O)
  • 1.5L टर्बोचार्जड डीजल- 115 PS/250 Nm 6-स्पीड AT SX, SX (O)

2020 Hyundai Verna की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी