ऑटो एक्सपो 2020 के साथ नई Hyundai Verna करेगी भारत में डेब्यू

27/01/2020 - 17:57 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई मोटर ने पिछले साल चीन में नई Hyundai Verna को चेंगदू मोटर शो में आधिकारिक तौर पर अनावरण किया था और 2020 हुंडई ix25 के साथ लॉन्च किया। अब भारत में पहले से ही लोकप्रिय हो चुकी इस सेडान के नए अवतार को लाया जा रहा है और खबर है कि इंडियन स्पेक Hyundai Verna को 2020 2020 हुंडई क्रेटा के साथ पहली बार शुरुआत करेगी।

2020 Hyundai Verna Facelift Launch Event Af62

आपको बता दें कि चाइनीज-स्पेक फेसलिफ्टेड हुंडई वर्ना की तरह, इंडियन-स्पेक फेसलिफ्टेड हुंडई वेरना में ज्यादा शार्प और मॉडर्न लुक वाली एक्सटीरियर डिजाइन होनी चाहिए। इसके व्यापक अपडेट आल न्यू मॉडल की तरह होंगे। चाइनीज स्पेक में हुंडई वेर्ना में नए हेडलैम्प्स, शॉर्प थ्री रेडिएटर ग्रिल और नए बम्पर के साथ ज्यादा आक्रामक फ्रंट-फीचर है।

रियर और फीचर्स

2020 Hyundai Verna Facelift Interior Dashboard 58d

इस कार का डिजाइन काफी हद तक 2019 हुंडई एलेंट्रा के करीब दिखता है। रियर में बीफ़र दिखने वाला बम्पर है जो कार के पूरे स्ट्रेच-आउट में योगदान देता है। हर दूसरे माडर्न हुंडई वाहन की तरह, यह एक टेल लैंप से जुड़ा है। प्रोफाइल पर एकमात्र अंतर ड्यूल टोन कलर स्कीम में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील है।

संबंधित खबरः रूस में दिखी नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट, इंडियन स्पेक से है कितना अलग?

इसी तरह इंटीरियर के मुख्य अपडेट में 12.3 इंच का नया डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक बड़ा, 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। डाइमेंशन में नई हुंडई वेरना लंबाई में 4,405 मिमी, चौड़ाई में 1,720 और चौड़ाई में 1,455 मिमी और एक व्हीलबेस 2,600 मिमी है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Verna Facelift Lane Keeping Assist A3

इंजन की बात करें तो नई वेर्ना G4LC 1.4L पेट्रोल-सिपिंग इंजन से संचालित होता है, जो कि 100 पीएस की पावर पर 132.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड AT या CVT के साथ है और 185 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है।इंडियन स्पेक वेरना को संभवतः किआ केल्टोस के बीएस-VI 1.5 एल पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेचा जाएगा। हालांकि, लॉन्च के वक्त केवल पेट्रोल यूनिट की पेश किए जाने की योजना है।

Hyundai Verna की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी