2020 Kawasaki Z650 - 2019 थाई मोटर एक्सपो, देखिए इमेज

30/11/2019 - 18:22 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत के लिए अपडेट हुई 2020 Kawasaki Z650 को 2019 Thai Motor Expo में कंपनी ने शोकेस किया। इसके पहले जापानी ब्रांड ने अपनी इस मिडिलवेट रोडस्टर मोटरसाइकिल को इटली के मिलान में आयोजित हुए 2019 EICMA में पेश किया था। अब यह साल 2020 की शुरूआत में भारत में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

2020 Kawasaki Z650 Thai Auto Expo Right Front Quar

2020 Kawasaki Z650 के अपडेट की बात करूं तो यह यह नए डिजाइन और ऑल-एलईडी हेडलाइट के साथ है। और इसमें एक नए ब्लूटूथ इनेबल्ड TFT कलर को जोड़ा गया है। बाइक कंपनी के दो बड़े प्रोडक्ट Kawasaki Z H2 और Kawasaki Z900से प्रेरित है। नए ग्राफिक्स, शार्प चिन स्पॉइलर, नए मीटर कवर और फॉरवर्ड लाइन के साथ अपडेटेड हेडलाइट काउल बाइक को और भी शानदार बना रहे हैं। बाइक के अन्य हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस में फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है।

फीचर

2020 Kawasaki Z650 Thai Auto Expo Right Rear Quart

2020 Kawasaki Z650 को नया अपडेट टैंक कवर मिल रही है, जो कि इसे शॉर्प डिजाइन देने का कार्य कर रही है, जबकि स्प्लिट-स्टाइल सैडल सेटअप अपने पिछले मॉडल की तरह है, हालांकि कंपनी ने राइडर के आराम के लिए सीट में काफी सुधार किया है।

इसे भी पढ़ेः सामने आई Kawasaki Z H2 सुपरचार्ज्ड रोडस्टार की पहली स्पाई इमेज, यहां देखें

कलर ऑप्शन में नई Z 650 मेटालिक स्पार्क ब्लैक, कैंडी लाइम ग्रीन/मेटालिक स्पार्क ब्लैक और पर्ल ब्लिज़र्ड व्हाइट/मेटालिक स्पार्क ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 2020 Z 650 का इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ इनेबल्ड है और सिस्टम “RIDEOLOGY APP” स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ कार्य करता है। ऐप राइड लॉग को रिकॉर्ड करता है और TFT डिस्प्ले पर फोन से कॉल/मेल का नोटिफिकेशन मिलता रहता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Kawasaki Z650 Thai Auto Expo Left Front Quart

पावर में बाइक 649cc के पैरेलल-ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 8-वॉल्व, डीओएचसी इंजन से संचालित होती है, जो कि 8,000rpm पर 68psस की पीक पावर और 6,700 rpm पर 64nm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। ध्यान देने वाली बात है कि नए मॉडल का पावर आउटपुट इंडियन-स्पेक (BS-IV) मॉडल की तरह है, जो कि पीक टॉर्क में 1.7nm कम है।

इसे भी पढ़ेः नए कलर के साथ Kawasaki Ninja ZX-10R हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख रूपए

हमारा मानना है कि नई कावासाकी Z650 को साल 2020 से भारत में बिक्री पर आ जानी चाहिए। यहां यह नई बाइक आगामी सुजुकी एसवी 650 की प्रमुख कंपटीटर होगी। बाइक की अपडेट प्राइस भी कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगी।

Kawasaki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी