2020 Renault Kwid फेसलिफ्ट की कैमरे में फिर हुई कैद, देखें वीडियो

29/07/2019 - 10:15 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

बीते कई दिनों से 2020 Renault Kwid की टेस्टिंग भारत में लगातार जारी है। हाल ही में एक बार फिर ये कार को टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। यूट्यूब चैनल ऑटोट्रेंड ने इस कार के स्पाई वीडियो को जारी किया है।

Renault Kwid को चार साल पहले 2015 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस कार को काफी पसंद किया गया था। कार का डिजाइन एसयूवी से प्रेरित है। इस कार ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में सनसनी फैला दी थी। चार साल बाद इस कार को मिड-साइकिल अपडेट दिया जा रहा है।

2020 Renault Kwid में कई एक्सटीरियर बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में ज्यादातर बदलाव Renault City K-ZE से प्रेरित होंगे। कार में नया टू-टीयर लाइट सेटअप और नया रेडिएटर ग्रिल लगाया जाएगा। नई कार में रिस्टाइल बंपर, नया व्हील कैप और ट्वीक्ड टेललैंप लगाया गया है। इसके एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गई है।

कार की इंटीरियर पर नज़र डालें तो इसमें ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। कार में फ्रेश ट्रिम और अपहोल्स्ट्री लगाया जाएगा। साथ ही कार में  MediaNav इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जाएगा।

Renault Kwid 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Renault Kwid 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार का 0.8-लीटर इंजन वेरिएंट 54 PS का अधिकतम पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.0-लीटर इंजन वेरिएंट 68 PS का अधिकतम पावर और 91Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

Renault Kwid के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम 2.71 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.80 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। अब देखना होगा कि एंट्री-लेवल सेगमेंट में इस कार के अपडेटेड मॉडल क्या कमाल करती है। कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Alto 800 से होगा।

[ सोर्स - Youtube]

Renault की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी