स्पाई वीडियो में नज़र आई 2020 Renault Kwid, जानें खूबियां

11/07/2019 - 14:55 | ,  ,  ,   | Suvasit

पावरस्ट्रोक नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक स्पाई वीडियो अपलोड किया है जिसमें 2020 Renault Kwid नज़र आ रही है। ये कार का फेसलिफ्ट मॉडल है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Renault Kwid को पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था। ये एक एसयूवी से प्रेरित एंट्री-लेवल कार है जिसे खासा पसंद किया जाता है। लेकिन, बीते तीन साल से इस कार को अपग्रेड नहीं किया गया है।

2020 Renault Kwid में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे जो Renault City K-ZE से प्रेरित होगी। कार के फेसलिफ्ट मॉडल में टू-टीयर फ्रंट लाइट सेटअप, नया रेडिएटर ग्रिल, रिस्टाइल बंपर, नया लोअर ग्रिल, मल्टीपल हॉरीजॉन्टल स्लैट और नया व्हील कैप लगाया जाएगा। इसके अलावा कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाया जाएगा।

कार की इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। इसके ट्रिम और सीट अपहोलस्ट्री की क्वालिटी में सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा नया मीडियानैव इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Renault Kwid 0.8-लीटर और 1.0-लीटर SCe 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ये दोनों इंजन क्रमश: 54 PS और 68 PS का अधिकतम पावर देते हैं। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन को BS-VI में अपग्रेड किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

Renault Kwid

Renault Kwid के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.71 लाख रुपये से शुरू होती है। नए फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.75 - 3 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

लॉन्च हुई 2019 Renault Duster

हाल ही में Renault Duster के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया। 2019 Renault Duster की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा फीचर्स अपडेट किए गए हैं। ये एसयूवी अब कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें तीन पेट्रोल और 6 डीज़ल वेरिएंट शामिल हैं।

[सोर्स : PowerStroke]

Renault Kwid की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी