EICMA 2019: तीन नए कलर में Royal Enfield Himalayan होगी उपलब्ध

11/11/2019 - 09:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

शानदार बाइक निर्माता 2020 Royal Enfield ने EICMA 2019 में अपनी Royal Enfield Himalayan को तीन कलर ऑप्शन के साथ सो-केश किया। इस तरह अब जल्द ही यह एडवेंचर बाइक तीन नए कलर के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी। कंपनी सुत्रों के मुताबिक इस नई बाइक को संभवतः MY2020 अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Royal Enfield Himalayanrock Red Front Three Quarte

यह तीन कलर क्रमशः Lake Blue, Rock Red और Gravel Grey में एक नए फिनिश के साथ होंगे। क्रोम टच के साथ दोनों मोटरसाइकिलों में फ्रंट फेंडर ब्लैक कलर में है। हालाँकि ग्रे शेड को फ्यूल टैंक और ग्रे में हाइएस्ट फ्रंट फेंडर को मिला है।

पावर और डायमेंशन

इसके विपरीत स्नो, ग्रेनाइट और स्लीट के मौजूदा शेड जारी रहेंगे या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जबकि हिमालयन अपने बाकी पुराने हिस्सों के साथ बिक्री पर जारी रहेगी। सस्पेंशन सिस्टम में 41mm कंवेशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क (200mms के साथ) फ्रंट में और रियर में एक मोनोशॉक (180mm) जारी रहेगी।

पावर में बीएस-4 Royal Enfield Himalayan को पॉवर देने के लिए 411 cc का एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 24.5 PS की पावर पर 32 Nm का टार्क  जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है। इस तरह BS-VI वर्जन थोड़ा भारी हो सकती है।

प्राइस और लॉन्चिंग

ब्रेकिंग में फ्रंट में सिंगल 300mm डिस्क और रियर में 240 mm यूनिट शामिल है। सेफ्टी नेट में एक डुअल-चैनल ABS मौजूद रहेगा। बाइक के सीट की ऊँचाई 800mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है। फिलहाल बीएस-4 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की दिल्ली शो-रूम प्राइस INR 1.81 लाख है। इस तरह बीएस-6 एडिशन INR 7,000 से 10,000 महंगी हो सकती है।

Royal Enfield Himalayan 650 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी