2020 Royal Enfield Thunderbird 500X - IAB ने तैयार किया रेंडर इमेज

06/08/2019 - 10:59 | ,  ,  ,   | Suvasit

2020 Royal Enfield Thunderbird 500X की स्पाई तस्वीर को बीते कई दिनों से इंटरनेट पर देखा जा रहा है। IAB के डिजिटल आर्टिस्ट शोएब कलानिया ने इस बाइक की रेंडर इमेज तैयार की है।

स्पाई तस्वीरों के मुताबिक 2020 Royal Enfield Thunderbird 500X में BS-VI इंजन लगा होगा। डिजाइन के मामले में ये बाइक अपने पुराने मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है। इस रेंडर तस्वीर में एलॉय व्हील नज़र आ रहे हैं।

2020 Royal Enfield Thunderbird 500x

मौजूदा मॉडल की तरह ही 2020 Royal Enfield Thunderbird 500X में राउंड हेडलाइट लगाया गया है। फ्यूल टैंक का कर्वी डिजाइन भी पुराने मॉडल की तरह ही है। साथ ही इसमें स्प्लिट सीट लगी होगी। सबसे ज्यादा बदलाव बाइक के पिछले हिस्से में किया जा सकता है। रेंडर इमेज के मुताबिक बाइक के पिछले हिस्से में राउंड टेललैंप लगा होगा।

बाइक के हार्डवेयर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तरह इस बाइक में भी कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और गैस चार्ज्ड रियर ट्विन स्प्रिंग लगा होगा। साथ ही दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक लगा होगा। सेफ्टी के लिए बाइक को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2020 Royal Enfield Thunderbird 500X को इस बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया जाएगा। बाइक में BS-VI 499 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा। ये इंजन 27.57 PS का अधिकतम पावर और 41.3Nm का टॉर्क देगा।

BS-VI मॉडल को अगले साल जनवरी से लेकर मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield जल्द ही नए मोटरसाइकिल वेरिएंट्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। चेन्नई की इस कंपनी ने बीते कुछ महीनों में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि नए वेरिएंट्स के लॉन्च होने से बिक्री में सुधार हो सकता है।

Royal Enfield के नए सीईओ विनोद दसारी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि नए वेरिएंट्स बिक्री को बढ़ा सकते हैं और ग्राहकों को कई नए ऑप्शन भी मिलेंगे। इस बात से इस खबर पर भी मुहर लग रही है कि कंपनी जल्द ही Royal Enfield Bullet के सस्ते वर्जन को भी बाज़ार में उतार सकती है। इसके अलावा मोटरसाइकिल रेंज को नए कलर ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी