2020 SsangYong Rexton फेसलिफ्ट पहली बार हुई स्पॉट, जानें खासियत

12/08/2019 - 14:32 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

SsangYong Rexton का चौथा जेनेरेशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी बिक्री भारत में Mahindra Rexton के नाम से की जाती है। इस एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में 2020 SsangYong Rexton को पहली बार स्पॉट किया गया है। इस एसयूवी के नए मॉडल की स्पाई तस्वीर साउथ कोरिया में ली गई है। बताया जा रहा है कि इसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

2020 SsangYong Rexton फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें मेश-पैटर्स ग्रिल लगाया गया है। इस एसयूवी के फ्रंट फेसिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नया एलईडी हेडलैंप और नया बंपर नज़र आ रहा है। इसके अलावा इसमें एलईडी फॉग लैंप की जगह नया स्कवॉयर्ड फॉग लैंप नज़र आ रहा है।

2020 Ssangyong Rexton Spy

इसके एलॉय व्हील में भी कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा। साथ ही टेलगेट पर लगे नंबर प्लेट की जगह भी मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इस एसयूवी के इंटीरियर की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बताया जा रहा है कि SsangYong Rexton के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 181 PS का अधिकतम पावर और 420Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके अलावा ये एसयूवी 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 225 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल-डीज़ल), 6-स्पीड ऑटोमेटिक (पेट्रोल) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

2020 Ssangyong Rexton Spy 2

SsangYong Rexton (Mahindra Rexton) का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mitsubishi Pajero Sport से है। इन तीनों एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को साल 2021 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

[इमेज सोर्स: Bobaedream.co.kr]

SUV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी