Triumph ने लॉन्च की Street Triple RS, दमदार हैं इसके फीचर्स

22/04/2020 - 15:23 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

क्रूजर बाइक निर्माता ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने भारत में अपनी अपडेटेड बाइक  ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (2020 Triumph Street Triple RS) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 11.13 लाख रूपए है। इस बाइक को भारत में पहले 25 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण देश भर में चल रहे लाकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

2020 Triumph Street Triple S Action Right Front Qu

लॉन्च के दो दिन पहले ही इस ब्रिटिश ब्रांड ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कंपनी 22 अप्रैल को भारत में नए सिरे से बाइक को लॉन्च करेगी और आज इसे मार्केट में उतार दिया। इस तरह ये मिडलवेट रोडस्टर सेगमेंट में भारत की सड़कों पर राज करने के लिए एक बार फिर से उतर आई है।

डिजाइन

2020 Triumph Street Triple S Details Front Brakes

बाइक के डिजाइन की बात करें तो पिछले मॉडल की तुलना में बहुत बेहतर हो गई है। इसमें नए LED हेडलाइट्स, LED DRLs, अपडेटेड विसर, फ्रीजर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट पर कार्बन-फाइबर फिनिशिंग और सैटिन मेटल हील गार्ड जैसे कई स्टाइलिंग अपडेट दिए गए हैं।

संबंधित खबरः 2020 Triumph Street Triple RS की पूष्टि, अप्रैल में ही होगी लॉन्च

ट्रायम्फ ने बाइक के साथ एक नया फुल-कलर TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़ा है और यह MyTriumph कनेक्टिविटी सिस्टम सॉफ्टवेयर के साथ-साथ GoPro एक्शन कैमरा इंटरैक्शन, फोन और म्यूजिक ऑपरेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (Google द्वारा संचालित) जैसे कार्यों को एक्सेस करने के लिए ऑप्शनल ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Triumph Street Triple S Details Exhaust And R

ट्रायम्फ ने बाइक को पावर देने के लिए 765 सीसी के इन-लाइन 3-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन में का इस्तेमाल किया है और इसे Moto2 इंजन के रूप में फिर से डेवलप किया गया है। पावरहाउस को कई नए इंटरनल पार्ट मिले हैं, जिसमें क्रैंकशाफ्ट, क्लच और बैलेंसर पर एक नया एग्जॉस्ट कैम और नई मशीनिंग शामिल हैं।

संबंधित खबरः Triumph Rocket 3 हुई लॉन्च, भारत की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक

यह इंजन बीएस6 नार्म्स की जरूरतों को पूरा करता है और 11,750rpm पर 123ps की मैक्सिमम पावर और 9,350rpm पर 79nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है और इसके साथ स्लिपर व हेल्पर क्लच के साथ शिफ्ट असिस्ट ट्विन क्विकशिफ्टर भी है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में Brembo M50 4-पिस्टन रेडियल मोनोब्लॉक कॉलिपर्स दिया गया है।

राइडिंग मोड

2020 Triumph Street Triple S Details Headlight De7

नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस राइड-बाय-वायर और पांच राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर के साथ आती है और इसमें मोड थ्रॉटल फीडबैक, एबीएस (एडजेस्टेबल) और ट्रैक्शन कंट्रोल (स्विचेबल) सेटिंग्स हैं। ग्राहकों के लिए ये बाइक मैट जेट ब्लैक विथ एल्युमीनियम सिल्वर और येलो डिकल, और सिल्वर आइस विथ एल्यूमिनियम सिल्वर और डियाब्लो रेड डिकल्स ऑप्शन के साथ है।

Triumph की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी