22Motors Flow इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीज़र जारी, जल्द होगा लॉन्च

10/06/2019 - 15:31 | ,  ,  ,   | Suvasit

22Motors और KYMCO साथ मिलकर भारतीय बाज़ार में 12 जून को इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले 22Motors Flow इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीज़र जारी कर दिया गया है। 

इस स्कूटर से जुड़ी जानकारियां पहले ही बताई जा चुकी हैं। लेकिन, अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। 22Motors ने ताईवान की कंपनी KYMCO के साथ हाथ मिलाया है और भारतीय मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोडक्ट तैयार कर रही है।22motors Flow Scooter Teaser

22Motors Flow के फीचर्स

  • कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (फ्रंट और रियर डिस्क के साथ)
  • ट्यूबलेस टायर्स
  • IP65 रेटिंग (वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन)
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट और रियर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन
  • रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम
  • 25-लीटर स्टोरेज स्पेस
  • ऑल- एलईडी लाइटिंग विद प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • रिवर्स, क्रूज़ और ड्रैग मोड्स
  • मोबाइल चार्जिंग पोर्ट

22Motors Flow को IONIX टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जिसे KYMCO ने तैयार किया है। इसमें रिमूवेबल बैटरी की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर में लगे बैटरी को एक घंटे में 70 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी को 5 Amp शॉकेट के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है।एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है। स्कूटर का लोडिंग कपैसिटी 150 किलोग्राम है।22motors Flow Scooter Teaser 2

22Motors Flow - कलर ऑप्शन

  • रोग मैट ब्लू
  • कॉचअर ब्राउन
  • फरी रेड
  • रेज़िन ब्लैक
  • मूनलाइट सिल्वर
  • व्हाइट डव

स्कूटर में दिए गए स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए राइडिंग पैटर्न और रूट पर नज़र रखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

स्मार्ट फीचर्स -

  • ऑटोमेटिक जियोफेंसिंग
  • व्हीकल रिमोट डायगनोसिस
  • चेंज इन ड्राइविंग पैटर्न
  • बैटरी यूज़ एनालिसिस

22Motors Flow जल्द ही दिल्ली के अलावा पुणे, जयपुर, हैदराबाद, गुड़गांव और बंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Electric Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी